सुनीता असीम

सीख इस प्यार की सीखी है तुम्हीं से हमने।


हौंसले अपने बढ़ाए हैं यकीं से हमने।


********


जिनसे शिक्षा है मिली दान दया की हमको।


ली मुहब्बत की इनायत भी उन्हीं से हमने।


********


सरफ़रोशी की तमन्ना थी जगी दुनिया में।


जोश का जज्बा लिया सिर्फ वहीं से हमने।


********


एक राजा था हुआ और हुई इक रानी।


ये कहानी सुनी है पहले कहीं से हमने।


********


पार सागर के क्षितिज जो है दिखाई देता।


आसमां को यूं मिलाया है ज़मीं से हमने।


********


सुनीता असीम


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...