डॉ०रामबली मिश्र

*चतुष्पदियाँ*


 


करो मदद जितना हो संभव,


मत समझो कुछ यहाँ असंभव;


खोजो सत्कर्मों का उद्भव।


बन जाये अति सुंदर यह भव।।


 


अति मोहक प्रतिमा बन चलना,


मधु भावों से सबसे मिलना;


मीठी-मीठी बातें करना।


प्रीति परस्पर करते रहना।।


 


सहज हृदय से चलना-फिरना।


सबका नियमित आदर करना;


दीन-हीन का रक्षक बनना।


मानवता का चिंतन करना।।


 


रचनाकार: डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी


9838453801


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...