निशा अतुल्य

 बालगीत

28.12.2020



चलो चले हम राह बनाए 

शिक्षा का एक दीप जलाए ।

नौनिहाल कुछ बन कर निकले 

ऐसी मिल कर अलख जगाए ।

चलो चले हम राह बनाए 

शिक्षा का एक दीप जलाए ।।


नन्हे बालक स्वस्थ रहें सदा 

नए नए आयाम बनाए ।

स्वस्थ राह पर इन्हें चलाए 

इनको हम ही योग सिखाएं ।

चलो चले हम राह बनाए 

शिक्षा का एक दीप जलाए ।।


घर घर फिर उजियारा होगा 

शिक्षा का जब सूर्य उगेगा ।

बेटी बेटा बनगे अफसर 

मिल कर हम प्रण दोहराएं ।

चलो चले हम राह बनाए 

शिक्षा का एक दीप जलाए ।।


रोग शोक मुक्त रहे जीवन

अध्यात्म की राह चले सब ।

सभ्यता संस्कृति हमारी 

नव पीढ़ी को हम समझाए ।

चलो चले हम राह बनाए 

शिक्षा का एक दीप जलाए ।।


स्वरचित

निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...