🌹🌹होली की शुभकामनाएं 🌹🌹
प्रेम रंगो की हो वर्षा नित,
सौहार्द गुलाल की फुहार,
सूरज की सुनहरी किरणे ,
करें खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबु बिखरे ,
संग सदा अपनों का प्यार,
जीवन हो मधुर मंगलमय,
हर्षाए अंग-अंग आनंद अपार,
हे हरि ! हो हर दिन होली
रास रंग सज जाए घर द्वार,
गिले-शिकवे सारे भूल कर,
करें इक दूजे पर प्रेम की बौछार,
करें आजाद अकेला अभिनंदन,
मुबारक हो होली का त्यौहार।
✍️आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला (बरबीघा वाले)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें