विनय साग़र जायसवाल

ग़ज़ल--

हमारे मुल्क में ऐसी कोई सरकार आ जाये
सभी के हाथ में अच्छा सा कारोबार आ जाये

खुली सड़को पे पीते हैं शराबी बोतलें लेकर 
इलाक़े का भला ऐसे में थानेदार आ जाये

वबा की मार से हर रोज़ ही इंसान मरते हैं
करोना की दवा इस बार तो दमदार आ जाये

वगर्ना ग़म के सागर में किसी दिन डूब जायेंगे
*कहानी में ज़रूरी है नया किरदार आ जाये*

दुआएं माँ की उस लम्हा भी मेरे  साथ रहती हैं
भले तूफान में कश्ती मेरी मझधार आ जाये 

बहारें मस्त हैं चारों तरफ़ हैं वादियाँ महकी 
मज़ा हो तब अगर ऐसे में अपना यार आ जाये

वो अक्सर रूठ जाता है ख़मोशी ओढ़ लेता है 
मनाने को उसे करना मुझे मनुहार आ जाये

*चुनावी डियुटियों में हम लगा दें मंत्री सारे*
*वबा के दौर में गर हाथ में सरकार आ जाये*

हमेशा भूख से लड़ते ही देखा काश अब *साग़र* 
रईसों की सफ़ों में देश का  फ़नकार आ जाये

🖋️विनय साग़र जायसवाल
16/4/2021

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...