सुषमा दीक्षित शुक्ला

होली की वह मधुमय बेला ,
बीत गई कुछ छोड़ निशानी।

 गली मोहल्ले रँग रँग है,
 रंगा हुआ नाली का पानी।

 दीवारों पर रंग जमा है ,
चेहरों पर भी रंग रवानी ।

कहीं फ़र्श तो कहीं रँगे मन ,
अलग अलग कर रहे बयानी।

 होली तो हे! मीत यही बस,
 याद दिलाने आती है ।

नफरत छोड़ो प्यार निभाओ,
 दुनिया किसकी थाती है ।

होली की वो मधुमय बेला ,
बीत गयी कुछ छोड़ निशानी ।

गली मोहल्ले रंग रँग है ,
रँगा हुआ नाली का पानी ।

सुषमा दीक्षित शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...