रवि रश्मि अनुभूति

         एक प्रयास 
*********
बह्र ----
2122    1212    22

हिंद की यह धरा सुहानी है .....
प्यार की ये सदा कहानी है .....

खुशनुमा आज तो हैं सब राहें .....
हर डगर प्यार की निशानी है .....

रोक दें राह दुश्मनी की हम .....
राह प्यारी अभी दिखानी है .....

रूप मलिका यहाँ रही देखो .....
वाह हर ओर शादमानी है .....

रंजिशें छोड़ कर बढ़ो आगे .....
प्यार से हर अदा सजानी है .....

कोकिला कंठ से ज़माने में .....
कूक न्यारी अभी लगानी है .....

देश के गीत हम सुनो गायें .....
एकता की नज़्म सुनानी है .....

आज भारत विजय करें हम तो ..... 
चीन की चीज़ हर जलानी है । 
%%%%%%%%%%%%%%%%%

(C) रवि रश्मि 'अनुभूति '
मुंबई   ( महाराष्ट्र ) ।
######################
●●
C.
🙏🙏समीक्षार्थ व संशोधनार्थ ।🌹🌹

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...