विनय साग़र जायसवाल

ग़ज़ल--

मौसम-ए-गुल है सनम लुत्फ़ उठाने के लिए
कितना अच्छा है समाँ प्यार जताने के लिए

दिल की बेताब तमन्नाएं मचल उठ्ठी हैं
साज़े -दिल छेड़ ज़रा गीत सुनाने के लिए 

यह बुज़ुर्गों ने बताया है कई बार हमें
बात बन जाती है गर सोचो बनाने के लिए

इससे बेहतर था मुलाकात न करते उनसे
जब भी मिलते हैं तो बस दिल को दुखाने के लिए

ऐसे रूठे कि न आने की क़सम  खाके गये
*हमने क्या क्या न किया उनको मनाने के लिए*

 उनके घरवाले मुहब्बत को तरस जाते हैं
जो भी परदेस गये रोज़ी कमाने के लिए 

हमने जो पेड़ लगाये है यहाँ पर *साग़र*
छोड़ जायेंगे  विरासत ये ज़माने के लिए

🖋️विनय साग़र जायसवाल, बरेली
1/6/2021

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...