डॉ० रामबली मिश्र

माहिया

साया बनकर आना
नहीं भूलना तुम
तन-मन पर छा जाना।

प्रियतम को पाना है
चूक नहीं होगी
प्रिय के घर जाना है।

मधुघट का प्याला हो
चाह रहा पीना
तुम मेरी हाला हो।

 तुम पास सदा रहना
वायु बने  बहना
मन को शीतल करना।

तेरी ही आशा है
छोड़ नहीं देना
तेरी प्रत्याशा है।

भावुक होकर  बहना
साथ चलो मेरे
प्रिय शब्द सदा कहना।

दिल को बहलाना है
देख जख्म दिल के
इसको सहलाना है।

पाँवों में छाले हैं
 बहुत दुखी काया
पीड़ा के प्याले हैं।

तुम प्रीति पिला देना
है निराश यह मन
मृतप्राय जिला देना।।

रचनाकार:डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी
9838453801

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...