डाॅ० निधि मिश्रा

*कुण्डलिया* 

दिया सदा उम्मीद का,  मन में  रखो जलाय, 
हो निराश क्यूँ रात- दिन, अँखियन नीर बहाय, 
अँखियन नीर बहाय, हौसला हारे है क्यूँ?
मिट जायेगा तिमिर, उगेगा प्राची रवि ज्यूँ। 
कहें नव्य निधि दीप, जो भी आस जगा लिया। 
बनकर सूरज तेज,  जगती को जीवन  दिया।

स्वरचित- 
डाॅ०निधि मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...