अर्चना कटारे शहडोल (म.प्र

*पुलवामा वीरो को श्रद्धांजलि*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻


*कैसे भूलेंग वो प्यारी सी शाम*


*जब  देश पी रहा था प्यार का जाम*


*लाल लाल हो रही थी वह सुनहरी शाम*


*दुश्मन ने कर दिया था ,धोके से लहुलुहान*


*चीथड़े बटोरते बीत गयी थी वो शाम*


*देश के बच्चों बच्चों पर थी यह चर्चा आम*


*पुलवामा हमला कभी भी भूल न पायेंगे*


*ऐ देश के वीर सिपाही तेरा उपकार भी नहीं भूल पायेंगे*


*लिया था बदला हमने  घर पर घुसकर*


*चटा कर आये थे धूल उनको*


*मना कर आये थे लोहा उनको*


*तुम्हारी कुर्बानी नहीं गयी बेकार*


*दुश्मन कराह कर,कर रहा था चीत्कार*


*आज वतन के वीरों को देते है श्रद्धांजलि*


*जिन्होंने देश की खातिर शहादत चुनी*


            *अर्चना कटारे*
             *शहडोल (म.प्र)*


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...