इंदु,अमरोहा

🔥एक आग सी लगी है मन मे अब भी तेरी उन बातों से
नाता है आज भी मेरा कुछ उन साथ मे बीती रातों से



🔥मैं ठहरा हूँ चलता है समय जैसे दो दिन की बात कोई
एक डोर कोई है बंधी हुई तेरी गर्म उन सासों से



🔥आँखे हैं भरी पर रोता नही मैं टूट के जुड़ा दिखाता हूँ
दिल भारी पर है आज भी तो तेरे ही उन अहसासों से



🔥मैं रहा समर्पित तेरे लिए दिल को मेरे कुछ चैन मिला
पर तू बैरी दुनिया जुल्मी खेले सब मिल जज्बातों से



🔥माही न समझ कोई बात नही एक यारी तो पर रहने दे
दामन थोड़ा बचता तो रहे इन चुभने वाले काँटों से


 



इंदु,अमरोहा✒


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...