- देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी"

.............. बाल गीत................


आज के बच्चे , कल के कर्णधार।
आप पर ही है , इस देश का भार।


आपका पोषण,आपकाअधिकार।
आपकी शिक्षा के हम  जिम्मेदार।


आपसे ही  इस देश का उजियार।
आपसे ही हर तरह का चमत्कार।


आप से देश की प्रगति हर प्रकार।
आप निकालें देश से  हर दुराचार।


खुद रहें , देश रहे "आनंद" अपार।
नहीं तो  होगा  देश  का  बंटाधार।


-- देवानंद साहा"आनंद अमरपुरी"


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...