सत्यप्रकाश पाण्डेय

भाव के भूखे है प्रभु
भाव ही उन्हें स्वीकार है
भाव से अर्पण जो करो
तो भवसागर भी पार है


छोड़कर दुविधाएं सभी
भजो भाव से भगवान को
मिट जायेंगी बाधाएं
तुम पाओगे अंजाम को


प्राणी मात्र का आश्रय
वह जग का आधार है
उसके शिवाय कुछ भी
नहीं जगत में सार है


राग द्वेष तज मानव
तू करले ईश्वर से प्यार
शुद्ध होंगी भावनाएं
फिर धरा लगे परिवार।


🌹🌹🌹🌹🌹🙏🙏🙏🙏🙏


सत्यप्रकाश पाण्डेय


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...