सुरेंद्र सैनी बवानीवाल  झज्जर, (हरियाणा )

इश्तहार की तरह.... 



सुबह होते ही 
मैं सजा लेता हूँ अपने आप को 
अख़बार के इश्तहार की तरह 
दुनियादारी में सबसे हँसके मिलता हूँ 
जबकि कुछ लोग मुझे पसंद नहीं 
बाज़ार के रंगों में रंग जाता हूँ 
और खुद को कहीं खो देता हूँ 
इश्तहार हूँ इसलिए 
हर किसी की नज़र में हूँ. 
चलो अच्छा है "उड़ता "
इस इश्तहार में सबके लिए कुछ छपा है. 



द्वारा - सुरेंद्र सैनी बवानीवाल 
झज्जर, (हरियाणा )


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...