संदीप कुमार विश्नोई

जय माँ शारदे


मोद सवैया


 


नाथ खड़े अपने रण में सब , बोल रहे गांडीव उठाए। 


अर्जुन को रण में तब माधव , ले कर गीता ज्ञान सुनाए। 


मोह तजो तुम पार्थ उठो अब , जीवन का वो भेद बताए। 


धर्म करो तुम शस्त्र उठाकर , माधव ऐसा पाठ पढ़ाए। 


 


संदीप कुमार विश्नोई। गाँव दुतारांवाली तह0 अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...