सुनीता सुवेंद्र सिंह

नन्ने नौनिहाल चले हैं, स्कूल


लेकर हाथ में तिरंगा और फूल


है ,आज इन्हें आजादी का दिवस मनाना


भारत का राष्ट्रीय गान है गाना


किसी ने धरा है गांधी वेष


किसी ने दिया जनसंदेश


मिलकर बदलेंगे भारत की तस्वीर


हम सब बनेंगे ऐसे वीर


भारत प्यारा देश हमारा


तिरंगा निराला है हमारा


सदा रखेंगे इसका मान


इससे ही है हमारी पहचान


भारत प्यारा देश हमारा


है हमें यह अति प्यारा


सैकड़ों वीर हुए कुर्बान


तभी तो मिला हमें


 यह आजादी का जहान


इनकी कुर्बानी है महान


करना है सदा इन पर अभिमान


भारत प्यारा देश हमारा


है हमें यह अति प्यारा।


 


सुनीता सुवेंद्र सिंह


५- जवाहर नगर खंदारी चौराहा


आगरा (उत्तर प्रदेश)


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...