कालिका प्रसाद सेमवाल

माँ सरस्वती मुझ पर उपकार करो


*********************


विद्या वाणी की देवी माँ सरस्वती,


मुझ पर तुम उपकार करो,


करुं मैं मानव सेवा बनू परपकारी,


मेरे अन्दर माँ तुम ऐसा विश्वास भरो।


 


माँ ज्ञान की लय दे और विचारों में सहजता,


भावो में ऊंची उडान दो माँ,


मुख से हमेशा ही जब भी बोलो,


मधुर बचन ही बोलो माँ सरस्वती।


 


विचलित मन को स्थिरता दे दो माँ,


दूर करो मेरी सब दुविधाओं को,


चलो हमेशा सत्य के पथ पर माँ,


ऐसी तुम मुझे राह दिखाओ माँ सरस्वती।


 


सुख -समृद्धि और सुसंस्कार दो,


जीवन में कभी किसी का बुरा न सोचू,


ऐसी मुझे सुमति तुम दे दो माँ,


  ज्ञानदायिनी,वीणावादिनी माँ सरस्वती।।


*********************


कालिका प्रसाद सेमवाल


मानस सदन अपर बाजार


रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...