अवधेश कुमार वर्मा कुमार

लोकतंत्र
लोकतंत्र के दौर में
सबको मिला अधिकार,
स्वतंत्रता मुखरित हुई
जनता बनी सरकार।
भेद-भाव का टूटा परचम
समभाव जग में आया,
लोकतंत्र के शासन ने
जीना सबको सिखाया।
जन की भागीदारी से
सफल हुआ प्रयास,
लोकतंत्र के पथ चलकर
खूब हुआ विकास ।
लोकतंत्र की गरिमा बढ़े
कभी ना आये आंच,
जन-जन का संकल्प हो
अटल रहे यह ताज।
-अवधेश कुमार वर्मा "कुमार"©
        महराजगंज(उत्तर प्रदेश)
----------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...