निशा अतुल्य

आज की एक रचना
काव्य रंगोली मंच को समर्पित 
🙏🏻

रूठो न ,रूठो न हमसे सनम
जान हमारी जाती है ।
चाहे ले लो,ले लो हमसे कसम 
रूठो न,रूठो न हमसे सनम ।।

संग में रहना साथ निभाना
मेरे सजनवा भूल न जाना
मर जाऊंगी बिन तेरे मैं
मुझसे किया जो वादा निभाना
चलो सँग में मेरे सनम ।

चाहे ले लो,ले लो हमसे कसम 
रूठो न रूठो न हमसे सनम ।।

मेरा हर पल तेरा ही है 
निंदिया तेरी, सपने तेरे 
मिलने की जो चाह जगे तो
छोड़ आऊं सब सांझ सवेरे 
करना न मुझ को अलग ।

चाहे ले लो,ले लो हमसे कसम 
रूठो न रूठो न हमसे सनम ।।
 
जग बेरी बन जाएगा उस दिन
छोड़ के जाएगा तू जिस दिन
लाज की मारी कुछ न बोलूं
दूँगी तोड फिर सारे बंधन 
उड़ जाऊंगी तोड के पिंजरा
हाथ नहीं मैं फिर आऊंगी
ढूंढना,मुझे न सनम ।

चाहे ले लो,ले लो हमसे कसम 
रूठो न रूठो न हमसे सनम ।।


स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...