देवानंद साहा आनंद अमरपुरी

सिर्फ एक पल......................

वक़्त का सदुपयोग तक़दीर बदल देता है।
वक़्त का दुरुपयोग तस्वीर बदल देता है।।

पहचान करना वक़्त की , मामूली बात नही;
वक़्त पर सही काम , परिणाम बदल देता है।।

घर , समाज , देश मे जरूरी है आपसी सहयोग;
आपसी मेल जीवन का रंगत बदल देता है।।

भेदभाव और नफरत है बहुत अजीब बीमारी;
इनके असर अच्छी तस्वीर बदल देता है।।

रचनात्मक विरोध है , लोकतंत्र में बहुत जरूरी;
अनावश्यक विरोध , हर प्रगति बदल देता है।।

राष्ट्रहित को रखें हमलोग , हमेशा सबसे ऊपर;
व्यक्तिगत स्वार्थ मुल्क की छवि बदल देता है।।

आपस में मिल - जुलकर रहें हमलोग "आनंद";
सिर्फ एक पल में सही पहल सब बदल देता है।।

----------------देवानंद साहा "आनंद अमरपुरी"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...