निशा अतुल्य

 हमारी बेटियाँ

6.2.2021



नन्ही कलियाँ फूल बनेगी

इनसे ही बगियाँ महकेगी ।

खोल पँख गगन उड़ जाए

ये तो जा कर फ़लक छुएगी ।।


कोई कल्पना कोइ विलियम

कोई झांसी की रानी बनेगी ।

परचम फैराएगी गगन में 

नई कहानी ये ही लिखेगी ।।


चिड़िया जैसी लगती कोमल

मेरी कॉम सी बलशाली है 

पूरे जग में नाम करे ये 

नाम फ़लक पर लिख आती है ।


दो दो कुल की लाज निभाती

सृष्टि का निर्माण करे ।

सींच रक्त,मांस,मज्जा से अपने

घर की मर्यादा रखे ।।


आँगन में जब मुस्काती 

अपनी संवेदना महकाती

राज दुलारी मात-पिता की

सब में प्रेम विश्वास जगाती ।।


चलती रहती धुन में अपनी

आयाम नए नए गढ़ जाती

आँखों की चमक से अपनी

दोनों जहां चमकाती । 


स्वरचित 

निशा अतुल्य

दीपक शर्मा

 *मोहल्ला क्लाॅस*


बच्चों को इंतजार करते हुए

कई महीने हो गये

किंतु स्कूल अब तक तक नहीं खुला। 

साहेब ने कह दिया -

"अब मोहल्ला क्लास पढ़ाइये।"

मैं हर रोज साढ़े आठ बजे

आॅफिस में दस्तखत बनाकर

चला जाता हूँ गाँव और झुग्गी बस्तियों की ओर

जहाँ घर के नाम पर

ज्यादातर 

सरपत और घास-फूस की झोपड़ी मिलती है

और मिलते हैं 

पुराने कच्चे खपरैल का मकान

जो ढहने की स्थिति में होते हैं

वर्ष में दो बार 

चिकनी मिट्टी से इसकी लिपाई न की जाय

तो निश्चय ही ये ढह जायेंगे

पक्के मकान तो कहीं-कही ही दिखते हैं


बच्चों को ढूँढ़ते हुए

भारत माता के अनेक चेहरे 

देखने को मिलते हैं 

गाँव व झुग्गी बस्तियों में


इन बस्तियों में

नंग-धड़ंग बच्चे

कहीं कंचा, गड़ारी तो कहीं

चिब्भी खेलते हुए मिलते हैं

तथा खुले आसमान में

स्नान करती हुई औरतें भी

दिख जाती हैं

जो हमें देखते ही

साड़ी का पल्लू

गर्दन तक खींच लेती हैं

कुछ औरतें 

घेरकर हमें खड़ी हो जाती हैं

पूछती हैं -

"हमारे लिए कोई नयी योजना है क्या?"

साथ ही साथ करती हैं अनेक शिकायतें -

"मारसाब हमें राशन कब मिलेगा? 

लाॅकडाउन का पैसा 

हमारे खाते में नहीं आया। 

नन्हूकुआ का जूता और बस्ता फट गया है"

हम झूँझला उठते हैं

जी करता है कि कह दें कि

हमीं सरकार हैं क्या? "

तब कहाँ  याद रहता है

हम सरकार न सही

किंतु सरकार के नुमाइन्दे तो हैं। 


हमें जरा-सा 

जुकाम या खाँसी आती है तो

भय-सा व्याप्त हो जाता है

कहीं हम कोरोना से ग्रसित तो नहीं

किंतु मोहल्ला क्लाॅस में न जाना

अपने उपर होने वाली 

कार्यवाही की तैयारी होती है

हम माॅस्क लगाना नहीं भूलते

बच्चों से कहते हैं-

दूर-दूर बैठो! 


मोहल्ला क्लाॅस के समय

बच्चों के पिताओं व दादाओं

जा रहे होते हैं

किसी मजदूरी की तलाश में

उनकी जिह्वा

सुखी रोटियों पर

स्वाद नहीं तलाशती

किंतु दूसरे का स्वाद

फीका न पड़ जाये

इसके लिए करते हैं वे

पुरजोर मेहनत। 

हम उनका साइकिल रोककर कहते हैं -

"चाचा आपके पास ऐंड्रायड मोबाइल है क्या? "

वे चौंककर कहते-

"ऐंड्रायड मोबाइल! 

जउना में फिलिम अउर गाना बजेला उहै का?"

उन्हें समझाना पड़ता-

"हाँ!  वही मोबाइल,

उम्मा दीक्षा ऐप अउर रीड एलाँग

डाउनरोड करना है

बच्चे अब आॅनलाइन पढ़ेंगे"

वे दिखाते हैं कीपैड मोबाइल

या खाली जेब झाड़ देते हमारे सामने

"साहेब हमारे पास मोबाइल ही नहीं है। "

तो हमें कहना पड़ता -

"कउनो बात नहीं 

बच्चे को मोहल्ला क्लास में भेजा कीजिए!

या हम आपके घर 

खुद आया करेंगे

अब सरकार

मेरा घर मेरा विद्यालय योजना चला रही है

ऐसे ही रोज आयेंगे हम आपके घर

सिखायेंगे आपके बच्चों को

गणित और भाषा

मगर समस्या एक अजीब है

हम पढ़ाते हैं जब

बच्चों को

अग्रेंजी वर्णमाला का अक्षर एsss

खूँटे पर बँधी बकरियाँ चिल्लाती है मेsss

उनके अभिभावक थमा जाते हैं

मेरे हाथों में मोटा-सा डंडा

कहते हैं -

"इन्हें रोज-रोज पीटा कीजिए साहेब!

ई गदेला लोग अइसे नहीं पढ़ेंगे"

हम डंडा नहीं थामते

आधारशिला के माध्यम से

तलाशते हैं बच्चे का विकास दर

जानना चाहते हैं

बच्चे के कमजोरी का कारण

ढूँढ़ते हैं खुद में कमियाँ

और प्रेरणा लक्ष्य पाने के लिए 

करते हैं घोड़ा-दौड़।


-दीपक शर्मा

जौनपुर उत्तर प्रदेश 

मो0 8931826996

डॉ0 हरि नाथ मिश्र

 सजल

मात्रा-भार-21

समांत-आनी

अब तो लिखनी एक कहानी चाहिए।

लिखकर सबको इसे सुनानी चाहिए।।


विस्मृत लगती संस्कृति अपनी जैसे।

गाथा संस्कृति की पुरानी चाहिए।।


हैं पथ से भटक गए कृषक कुछ अपने।

नई सोच की उन्हें किसानी चाहिए।।


हुआ प्रदूषित नदी-तड़ाग-जल सारा।

निर्मल अब तो सबको पानी चाहिए।।


हुई है चाल सियासत की अति बिगड़ी।

अब तो चाल नहीं मनमानी चाहिए।।


चहुँ-दिशि मचा है हाहाकार जगत में।

समझे इसको,ऐसा ज्ञानी चाहिए।।


रखे समर्पण भाव जो राष्ट्र हेतु ही।

मित्रों,बस ऐसी ही जवानी चाहिए।।

         ©डॉ0हरि नाथ मिश्र

              9919446372

डॉ0 हरि नाथ मिश्र

 *गीत*(लोक-भाषा में)

डरबै उसरा पे मड़ैया,

चिरई तोहका लइ के ना।

नाहीं करबै हम ढिठैया-

चिरई तोहका लइ के ना।।


गर्मी-सर्दी सब कछु सहबै,

खेती करबै ना।

थोड़-मोड़ हम अन्न उगाइब,

जाइब बजरिया ना।

लेबै तोहका हम मीठैया-

चिरई तोहका लइ के ना-डरबै उसरा पे--------।।


गाय-भैंस हम पालब बबुनी,

उन्हैं चराइब ना।

साँझ-सकारे दुधवा दूहब,

दही जमाइब ना।

सँग-सँग खाइब हमहुँ मलैया-

चिरई तोहका लइ के ना-डरबै उसरा पे-----------।।


करब रोपाई धान क गोरिया,

माह सवनवाँ ना।

गैहा झूमि के तोहउँ कजरी,

पहिरि कँगनवाँ ना।

हमहूँ बनबै संग कन्हैया-

चिरई तोहका लइ के ना-डरबै उसरा पे-------------।।


फागुन मा जब आई होली,

होली खेलब लइ रँगवा।

तीज-दिवारी अउर दसहरा,

सभें मनाइब सँगवा।

नाचब सँग मा ताता-थैया-

चिरई तोहका लइ के ना-डरबै उसरा पे--------------।।


सुख कै जिनगी जीयल जाई,

छोड़ि सहरिया ना।

रूखा-सूखा खाइ के सजनी,

होई बसरिया ना।

ई जिनगी भूल-भुलैया-

चिरई तोहका लइ के ना-डरबै उसरा पे------------।।

            ©डॉ0हरि नाथ मिश्र

                 9919446372

सुनीता असीम

 दिल के सूनेपन को अब आबाद कर।

ग़म नहीं सुख की ज़रा तादाद कर।

****

कर  लिया  दुश्मन  बनाके  सामना।

गाँठ दिल की खोलकर इतिहाद कर।

***

बाग मन का सूखकर कांटा हुआ।

गुल मुहब्बत के खिलाकर शाद कर।

***

मानता खुद को विधाता तू अगर।

अश्क से आँखें मेरी आजाद कर।

***

ध्यान अरचन कुछ नहीं करती कभी।

भक्ति में पैदा  मेरी  उन्माद  कर।

***

नींव मेरी ज़िन्दगी की तू फ़कत।

हार दिल मुझपर मुझे नाबाद कर।

***

तू सुनीता का कन्हैया है अगर।

वो तुझे बस तू उसे ही याद कर।

***

इतिहाद= संधि/मेल

तादाद़= संख्या में बहुत


सुनीता असीम

5/2/2021

नूतन लाल साहू

 पल दो पल की बातें


जिंदगी उसी को आजमाती है

जो हर मोड़ पर चलना जानता है

कुछ पाकर तो,हर कोई मुस्कुराता है

पर जिंदगी,उसी की होती है

जो सब कुछ खोकर भी

मुस्कुराना जानता है

बांसुरी से सीख लें

एक नया सबक,ये जिंदगी

सीने में लाख जख्म हो

फिर भी गुनगुनाती है

किसी पर हंसने से बेहतर है

किसी के साथ हंसे

क्योंकि छोटी छोटी खुशियां ही तो

जीने का सहारा बनती है

मै सच कहता हूं

आत्मविश्वास के साथ

पैदल चलना

संदेह में दौड़ने से

कहीं बेहतर है

ये क्या सोचेंगे,वो क्या सोचेंगे

दुनिया क्या सोचेंगी

इससे ऊपर उठकर कुछ सोच

मै सच कहता हूं प्यारे

जिंदगी सुकून का

दूसरा नाम हो जायेगी

जिंदगी उसी को आजमाती है

जो हर मोड़ पर चलना जानता है

कुछ पाकर तो, हर कोई मुस्कुराता है

पर जिंदगी उसी की होती है

जो सब कुछ खोकर भी

मुस्कुराना जानता है


नूतन लाल साहू

डॉ0 हरि नाथ मिश्र

 * सप्तम चरण*(श्रीरामचरितबखान)-1

बंदउँ कमल चरन रघुराई।

सरसिज नयन लखन के भाई।।

     पीत बसन धारी प्रभु रामा।

     बरन मयूर कंठ अभिरामा।।

कर महँ धनुष-बान बड़ सोहैं।

पुष्पक बैठि नाथ मन मोहैं।।

    रघुकुल-मनी जानकी-स्वामी।

     बेद-सास्त्र-नीति अनुगामी।।

राम-चरन बंदत अज-संकर।

करउँ नमन ते चरन निरंतर।।

     कपिन्ह समेत राम रघुनाथा।

      स्तुति करउँ नाइ निज माथा।।

कुंद-इंदु अरु संख समाना।

गौर बरन संकर जग जाना।।

     करहुँ प्रनाम तिनहिं कर जोरे।

      रजनी-बासर, संध्या-भोरे।।

जगत-जननि पारबती माता।

संकर-पत्नी जग सुख-दाता।।

      वांछित फल सिव देवन हारा।

       जीवन-नैया खेवन हारा।।

दोहा-भजै जगत जे राम-सिव,ताकर हो कल्यान।

         संकर-रामहिं कृपा तें, कारजु होय महान।।

                       डॉ0हरि नाथ मिश्र

                          9919446372

नेह सनेह प्रतियोगिता 2020


 

नेह सनेह प्रतियोगिता 2020

काव्य रंगोली नेह काव्योत्सव ऑनलाइन 2020

*********************
माधवी गणवीर
छत्तीसगढ़
राजनांदगांव
9685505911
*काव्य रंगोली  नेह कव्योत्सव*
कहते है आज प्रेम दिवस है
पर......प्रेम के लिए दिवस
प्रेम किसी दिवस का मोहताज नहीं
प्रेम तो हर इंसान में है
प्रेम अहसास है, रूह है,आत्मा है
बिना  इसके जीवन निराधार है।
हा....प्रेम है मुझे अपने मुझे
माता पिता से
जिन्होंने मुझे आकर दिया
रूप, रंग अनुभूति दी,
ज्ञान दिया,प्राण दिया, दुनिया दी।
हां......प्रेम है मुझे
अपने दोस्तो से जिन्होंने
हर वक़्त संभाला अच्छा
बुरा वक़्त साथ बिताया
आगे बढ़ने का हौसला दिया।
हां...... प्रेम है मुझे
अपने जीवन साथी से
जो प्राण है, धड़कन है
जिनका मिला साथ बना
सुख दुख का आधार
गर्व और विश्वास
हां......प्रेम है मुझे
मेरे बच्चो से
जिन्होंने मेरा वजूद बनाया
मेरे "मै" होने का हक दिलाया
मेरी खुशी और यश के
आधार स्तम्भ।
हां.....प्रेम है मुझे
अपने वतन की माटी से
जिसमें रच बस कर
जिनका अन्न जल खाकर
जीवन को पूर्ण से सम्पूर्ण बनाया।
आज प्रेम  दिवस पर
समर्पित करती हूं
उन तमाम सम्बन्धों को
जो दिन तिथि में बन्धे न होकर
प्रतिदिन खुशियां ओर प्रेम देते है
जीवन प्रतिफल आनंदित करते है
आज प्रेम दिवस पर उनको
मेरा आत्मीय नमन। 🙏🏻

*********************
9920796787****रवि रश्मि 'अनुभूति '

  वेलनटाइन डे           अतुकांत

  इज़हार करो
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
करते हो प्यार , इज़हार करो
कहूँ मै तुमसे प्यार करो
अधूरा जीवन प्यार बिना
अधूरा प्यार इज़हार बिना
कहाँ है पूरा इक़रार बिना
स्वीकार करो , कहो तुम भी कि प्यार करो ।
प्यार करो बस , इज़हार करो
जीवन भर का इक़रार करो
सात जन्मों तक याद रखेंगे
प्यार का त्योहार करो ।
********************
मधु गुप्ता "महक"*
गीत*
           *माँ*

कभी गरम कभी शीतल
     कभी छाँव तो कभी धूप,
ये माँ मुझे भाता है,
      तेरा यह सारा रुप।
ये माँ..................

धीरज कितना रखती माँ,
        देवी दुर्गा कहलाती हो।
अपने बच्चों की खातिर माँ,
    कभी काली बन जाती हो।
समान प्यार पुत्रों से करती,
    चाहे सुंदर या हो कुरूप
ये माँ................

घर तुमसे ही घर कहलाता,
         घर को स्वर्ग बनाती हो।
तुमसे ही उज्ज्वल होता
       तुम दीया संग बाती हो।
घर की पालनहारी माँ,
       तुम हो लक्ष्मी स्वरूप।
ये माँ..................

*********************
अरुणा अग्रवाल लोरमी
छग
मेरा वेलेंटाइन मेरा देश भारत
-:जग सिर मौर भारत :-

घन विपिन में  नृत्यरत  मोर,
कानन सुंदरी करती विभोर,
हिरनी हलचल मचाई,धीमी शोर,
दिव्य छटा धात्री अलौकिक भारत मोर।

वव्योयमें  खग गाती लहराती सुर
तितली रंगीली बागन में करती विभोर,
भ्रमर भीनी,-भीनी नाद करता धंधोर,
अपूर्व प्रकृति- रानी धात्री भारत मोर।

तारिणी गंगा पाप हरिणी करती कल शोर,
सुरभि कामधेनु ब्रजलाल करता माखनचोर,
कृष्ण संग राधा वल्लभ खुशी अपार,
अभूत पूर्व नजारा धात्री भारतवर्ष मोर।

आगरा में भव्य ताजमहल बना संगमरमर,
सात आश्चर्य में दर्शनीय करता जनमानस विभोर,
द्वारिका, पुरी,बद्रीनाथ,और रामेश्वर धाम चार,
अनुपम भारत-वर्ष जगसिर मौर ।

सभ्यता संस्कृति में चमत्कारी देश मोर,
  अनेकता में एकता निराला यही गोचर,
होली,दीपावली,ईद पर्व देता खुशी अपार,
अलबेली मनचली भारत-वर्ष मोर ।

जननी जन्मभूमि गरीयसी मोर,
वंदे मातरम राष्ट्रगान,तिरंगा करता विभोर,
श्री राम,श्री कृष्ण का अवतारी देश भारत मोर,
लव, कुश, प्रहलाद का जननी भी भारत मोर।

रामायण,महाभारत,उपनिषद मोर,
गायत्री मंत्र का ओमकार ध्वनि,शोर,
हर-हर महादेव गाता भक्त करता विभोर,
अतुलनीय,नन्दनीय जगसीर भारत मौर।

********************
जगदीश्वरी चौबे
वाराणसी
" तुम "

एक दो रोज़ की मुलाक़ात नहीं थी ।
एक दो रोज़ की पहचान नहीं थी ।
एक छोटी सी मुलाक़ात हुई थी ,
और शुरू हुआ था सिलसिला बातों का ।

तुम्हारी मुस्कुराने की आदत थी
और हमारी ,
तुम्हें मुस्कुराते देखने की ।
लगा था ज़िन्दगी बस ,
यूं ही गुज़र जाएगी ।

तब कहां पता था ,
एक दिन अचानक ,
बिना कुछ बोले ,
यूं रास्ता बदल दोगे तुम
और छोड़ जाओगे हमारे लिए ,
सिर्फ यादें ।

अभी पिछली मुलाक़ात में ही तो
वादा किया था मिलने का ।
होली के रंगों के साथ ,
रंग जाना था मुझे तुम्हारे  रंग में।

मगर ये क्या हुआ ?
किसने खेली ये खून की होली
तुम्हारे  साथ ?
वो कौन था ,
जिसने तोड़ दिया ,
सारे सपनों को ।

अब कहां ढूंढूं तुम्हें ?
कैसे पाऊं तुम्हें ?
किससे पूछूं तुम्हारा पता ?
वतन तुम्हारा पहला प्यार था।
तिरंगा तुम्हें जान से प्यारा था ।

जब देखा तुम्हें तिरंगे में लिपटे हुए ।
आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा ।
हमारा मिलना कितना सुखद होता ।

मगर जब देखा ,
तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा ,
तब समझी
ये मुस्कुराहट थी ,
पहले प्यार पर मर मिटने की ।

सबकी होली रंगों से सजी रहे ,
इसलिए
झेल गए तुम खून की होली ।
हां , याद तो तुम बहुत आओगे ।
मगर आसूं  नहीं बहाना है
क्यूंकि ,
मेरी होली के रंग
भले ही फीके हो गए ,
मगर कल
जब पूरा देश होली मनाएगा ,
तब उसकी वजह तुम होगे ।

मेरी मांग नहीं सजी
तो क्या हुआ
कई सुहागिनें मांग भर सकेंगी ,
तब उसकी वजह तुम होगे ।

गर्व है मुझे "तुम "  पर
याद तो तुम बहुत आओगे ।
दिल भी ये बहुत रोएगा ।
मगर जब भी देखूंगी
अपने चारों ओर ,
चैन से सोती मांएं ,
खिलखिलाते बच्चे ,
तब ख़ुशी होगी
क्यूंकि ,
इसकी वजह " तुम " होगे ।

********************
जयप्रकाश चौहान * अजनबी*
जिसने मुझे इस दुनिया में लाया,
पहला  प्यार  मैंने  माँ का पाया।
मुझपे रहती हैं उनके आँचल छाया,
ये सच्चा प्रेम हैं बाकी सब मोहमाया।

आगे बताते हैं हम आपको बात,
मेरे  भगवान हैं सिर्फ मेरे तात।
बस उनकी हैं ये सारी करामात,
उनके पदचिन्ह से बनी मेरी छाप।

बहुत प्रेम करती हैं  मेरी तीनों बहना,
वो हैं हमारे परिवार लिए अनमोल गहना।
घर सम्भालती हैं अब वे तीनो अपना,
परिवार बढ़े आगे उनका यही सपना।

जीजाजी मिले मुझे गौरीसहाय, विकास, गजानंद,
तीनो बहना रहती हैं सुख-चैन से,करती हैं आनंद।
ससुराल में मान बढ़ाकर पीहर का करती हैं उजियारा,
हम भी यही अरदास करे खुशीयों से बीते जीवन सारा।

अब मैं बात बताता हूँ अपने हसीन यारो की,
धरती के गुलाब व आसमां के चाँद-सितारों की।
उनके प्यार, मोहब्बत, जज्बात साथ सारो की,
खुशियां रहे हमेशा महक जीवन में फूल हजारों की।

*********************

शिवाँगी मिश्रा
लखीमपुर-खीरी

परिवार
...............

प्रेम का नाम आये तो तुम ही दिखे ।
प्रेम के पुष्प उर में तुम्हीं से खिले ।।
प्रेम का अंश क्या रूप क्या प्रेम का ।
देखने को नयन माँ तुम्हीं से मिले ।।

धूप में जो बने वो छाया प्रतिरूप हो ।
तेरी छाया तले सुख की ही धूप हो ।।
तुमसे ही खिलखिलाता ये आँगन मेरा ।
तुम जनक हो मेरे तुम मेरे भूप हो ।।

प्यार का है जुडा तुमसे नाता मेरा ।
मुस्कुराओ जो तुम दुख है जाता मेरा ।।
प्यार का इक अनोखा सा बन्धन है ये ।
प्यार की है कीमती देन भ्राता मेरा ।।

आज दिन मैं तुम्हारे लिए क्या लिखूँ ।
लिख सकूँ जो तुम्हें अपना सब कुछ लिखूँ ।।
माँ,पिता,भाई बन्धु के जैसी हो तुम ।
तुम में मिल जाऊँ ऐसे तुम्हीं में दिखूँ ।।

मेरा सम्बल हो तुम शक्ति हो प्रेम हो ।
अग्रजा मैं तुम्हारी ही छाया बनूँ ।।

मनाना क्या भला ये ऐसे वेलेंटाइन डे का प्यार ।
टिके जो सप्ताह भर भला किस काम का वो प्यार ।।

हमारे प्यार का आधार है हमारे प्यार का संसार ।
भरा है प्यार के सागर से मेरा  प्यारा सा परिवार ।।
********************
राजश्री शर्मा
विनायक कहान नगर
इंदौर रोड खंडवा

तुम चले आओ बनकर
एक अजनबी
मेरे कमरे में यूँ ही
इक लहर सी

सूझी है
इक शरारत यूँ ही

गैर करेंगे इशारे
चर्चे होंगे आम हमारे
हम मुंह छुपायेंगे
बनकर अनजान यूँ ही

आसमां के रौशनदान से
पूरा चांद झांकेगा
रौशन कर सपने हंसी
याद जवानी को कर
हंस देंगे हम बरबस यूँ ही।

********************
         
डा. निशा माथुर
जयपुर 
                                                                                                                                                         "पिता"
छंदमुक्त - स्वतंत्र

कन्या के जन्म लेते ही पिता, ऐसा पिता बन जाता है।
पल पल बङते उसके रूपों संग, उसका रूप ढल जाता है।

अपनी तनया को गोदी लेते ही वो मां जैसा बन जाता है,
अपने सीने से लगा प्यार से, थपकाकर उसे सुलाता है।

उसके रोने, उसकी सिसकी पर, जब वो लोरी बन जाता है,
पलको की कोरो पर अश्को के मोती, बीन बीन कर लाता है।

नन्हें नन्हे उसके कदमों संग, हरपल वो बच्चा बन जाता हैं,
अपनी बेटी की तुतलाती बोली में अपना बचपन जी जाता है।

तितली सी खिलती तनूजा का, फिर ऐसा साथी बन जाता है,
उसकी मुस्कान, हंसी खुशी के लिये, कैसे यारीयां निभाता है।

स्वप्न सजाती  वैदेही के लिये जब वो जनक बन जाता है,
अपने अनुभव और सामथ्र्य से बेहतर का, राम ढूंढकर लाता है।

ससुराल विदा होती आत्मजा का,  जब वो बाबुल बन जाता है,
अपने अंश वंश को भीगे नयनों संग,कैसे डोली में बैठाता है ?

आंगन में उङती फिरती चिङिया का, जब सूनापन छा जाता है,
अपनी उम्र उसे लगा,जीवन को हार, मन्नतें मांगता रह जाता है।

*********************
नरेश मलिक

हमारे  रहो  आरज़ू  है  हमारी
रही हर जुबां गुफ्तगू है हमारीl

रहे  साथ  तेरा  ये  चाहा  हमीं ने
यही आखिरी जुस्तजू है हमारीl

सदा तुमको पूजा खुदा से भी ज्यादा
इबादत  मेरी  जान  तू  है  हमारीl

वफ़ा ही वफ़ा हम करेंगें ये मानो
तेरा  साथ  दें  जुस्तजू है हमारीl

दिया कौल हमने निभायेंगे भी हम
न  समझो  जुबां  फालतू है हमारी

छुपाया न कुछ भी कभी हमने तुमसे
रही   जिन्दगी  रुबरू   है  हमारीl

कहा जो मलिक ने किया शान से वो,
कि  प्यारी  हमें  आबरू  है  हमारीl

*******************
डॉ. प्रभा जैन "श्री "
देहरादून

  देश प्रेम
-----------------
देश मेरा हैं  सर्वोपरि
यही हैं मेरा पहला प्यार
इस धरा को करती नमन,
इसके बाद मात -पिता।

पत्ते -पत्ते में बसी
मेरी जान हैं
हैं मेरी अमानत
और मेरी शान हैं।

ललकार आज तिरंगा रहा देश के दुश्मनों को,
भारत माँ भी गर्व कर रही
देख के देश भक्त संतानों को।

ली मैंने यहाँ की साँस और
किया जलपान ग्रहण यहाँ का,
देश सुरक्षित रहे मेरा
यही अंतिम भावना।

रहे जो मेरे देश में ईमानदारी
और सच्चाई  से,
करती हूँ शत -शत नमन
बहुत आदर और सम्मान  से।

**********************
गरिमा
डिंडोरी
मध्यप्रदेश

मेरे बच्चे

मेरे बच्चे मेरी
जिंदगी है
मेरी हर खुशी है

उनके बिना
मेरे जीवन
में एक कमी
सी थी

मेरी आँखों
में नमी थी
जो उनके
आने से पूरी
हो गई है

मेरी काँटो से भरी
जिंदगी में मेंरे बच्चे
फूलो का सुकून
लेकर आते है

मेरी मायूसी से
भरी जिंदगी को
खुशियों की
रोशनी से रोशन
कर जाते है
मेरे बच्चें
*******************
डॉ. रेखा सक्सेना
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

विषय - " देश का फौजी"

अपनी जान की परवाह कब है
सीमा रक्षक  फौजी  को...।
डिग्री माइनस हिम में गलना
भारत देश के  फौजी  को.।।

इनका मजहब देश की रक्षा
मां  का  मान  बढ़ाते  हैं ।
पैटन  टैंक  उड़ाने  वाले
अब्दुल हमीद ही भाते  हैं।।

होली हो चाहे ईद, दिवाली
शादी की  हो ऋतु सुहानी।
इनका जज्बा सुन मेरी आलि
वंदेमातरम  की  जवानी।।

गोला - बारूद  बंदूकें  ही
गुलाल और पिचकारी हैं।
हंसते- हंसते, रक्त- रंग में
धन्य- धन्य हितकारी हैं।।

देख उन्नति मेरे  देश की
बन बैठे जो  जानी दुश्मन।
उनको सबक सिखाकर आया
हाँ राजदुलारा *अभिनंदन*।।

वह बब्बर शेर हैं भारत के
वह माता के रखवाले हैं ।
धड़कन सवा सौ करोड़ों की
सब  देशप्रेम  मतवाले  हैं ।।

अपनी जान की परवाह कब है
भारत देश के  फौजी  को......

*********************
डॉ0 शोभा दीक्षित 'भावना',
निजी सचिव, ग्रेड-3,
/ संपादक, अपरिहार्य
मो0 9454410576

मेरी प्रथम वेलेंटाइन माँ
- बाबू जी के श्रीचरणों में  नमन की चार पंक्तियों के साथ-

यह जीवन संचरण इसमें कहाँ विश्राम आता है।
कहाँ संघर्ष में अपना हमेशा काम आता है।
जो तेरे काम आये हो बिना कुछ चाह कर तुझसे-
अकेला बस अकेला उनमें माँ का नाम आता है।।

पिता

तुझे खुश देखकर जलता तबाही देख सकता है।
ज़माना रोशनी में भी, सियाही देख सकता है।
तू किस भगवान के कदमों में अपना सर झुकाता है-
तुझे खुद से बड़ा केवल पिता ही देख सकता है।।

********************
डर0मृदुला शुक्ल
काव्यरंगोली सखी संसार प्रमुख

वैलेन्टाइन डे पर मेरी बड़ी बहिन सुश्री उर्मिला शुक्ला दीदी को मेरे कुछ छंद–

"निर्मल, विमल,मृदु की उर्मिल
प्यारी हो"
------------------------------------

कचनार-कली जैसी सुकुमारी उर्मिल,
शीतल शरदचन्द-सम वपु तेरा है।
काले-काले केश तेरे मन्द-मन्द बोली मृदु,
गोरे-गोरे गाल मृदु गोरा बदन तेरा है।।
चिन्तन-मनन तुम करती रहती हो सदा,
विद्या में निपुण बहुमुखी ज्ञान तेरा है।
अग्रजा बना के भेजा विधि के विधाता ने ही,
मृदुल, कठोर दोनों,हृदय ये तेरा है।।

हो परमप्रिय तुम हम सभी बहिनों की,
माता-पिता की तो तुम सदा अति प्यारी हो।
धीर,गम्भीर, तुममें गुरुत्व समाया हुआ,
शान हम सभी की हो तुम अति प्यारी हो।।
मस्तक है तेजोमय आनन ये दीप्तिमान,
निर्मल, विमल, मृदु की उर्मिल प्यारी हो।
ज्ञान औ वैराग्य-कान्ति तुममें झलकती है,
शक्ति,भक्ति,साहस की ज्योति उर्मि प्यारी हो।।

धर्म,कर्म,निष्ठा में है आस्था अटूट तेरी,
पूजा-पाठ भगवान की सेविका प्यारी हो।
देवी-देवताओं को न बिसराती
कभी तुम,
ऋषि-मुनियों के सम वैरागिनी प्यारी हो।।
जग के प्रपंचों में न होती कभी लिप्त तुम,
शारदा, भवानी की माँ सुता प्यारी-प्यारी हो।
सागर की गहराई तेरे उर की है उर्मि,
अन्नपूर्णा, लक्ष्मी और दुर्गा तुम प्यारी हो।।

*******************
जितेन्द्र"जीत"भागड़कर
      कोचेवाही, लाँजी
जिला-बालाघाट,म.प्र.

        प्यार की समझ
हसीन ख़्वाब देखे हैं तुमने,
प्यार के
संजोकर रखना,
मन-हृदय-पलकों में।
आँखे चार ज़रा
सोचकर करना
दुनिया बिन बोले
शब्द भान लेता है,
बिन खोले
राज़ जान लेता है।
कहना नही फिर कि
ज़माना चोर है।
आँख-कान खुले रखने की,
सलाह देंगे लोग
पर कुछ बोलने
मौन रहने कहेगें
क्योंकि इस राह
उनको भी चलाना जोर है।

********************
काव्य रंगोली नेह स्नेह प्रतियोगिता 2020

डा० भारती वर्मा बौड़ाई
देहरादून, उत्तराखंड
9759252537

तुम्हीं से......

तुम्हीं से....
—————
मेरे दिन और रात
शुरू होते हैं तुम्हीं से
मेरे जीवन के हर तार
जुड़े हैं तुम्हीं से,
सृष्टि के कण-कण में
हर ओर दिखाई देते
जहाँ धूप दिखाई देती
वहाँ छाया कर देते,
जब भी देखूँ मैं तुमको
लगे खड़ा है विधाता!
आकुल-व्याकुल मन मेरा
तेरे आँचल से लिपटा जाता,
तेरे यादों के मोती से
माला अनुपम गूँथी है
आधार यही अब मेरा
निधि मेरी अनूठी है,
कुछ ऐसा कर सकूँ जो
तेरे दूध का मोल निभाऊँ
कुछ स्वप्न रहे जो अधूरे
उनको पूरा कर पाऊँ,
जब भी जन्म मिले इस भू पर
मेरे मात-पिता ही बनना
अपनी बेटी को फिर से
अपने जीवन में चुनना,
मेरी माँ! मेरे पापा!
उस पार तुम खड़े हो
इस पार मैं खड़ी हूँ
हर दिवस है तुम्हारा
प्रेम-अर्ध्य लिए खड़ी हूँ.....!!!
*********************

डाँ अंजुल कंसल"कनुप्रिया

  ऐ मां तुम्हारे पदरज की धूल अति पावन है
  पीली सरसों से रचा बसा हर्षित बसंत है
   हे पिता हम पर है कृपा अपरम्पार
   आपकी सुरभि से सुरभित जीवन है
   मां का वंदन पिता का अभिनंदन है
   पुलवामा के शहीदों आज करते हैं
   बारम्बार नमन अश्रु पूरित नमन है
   वसुंधरा के शहीदों करते प्रणाम हैं।
"

*******************
भूपसिंह 'भारती',
आदर्श नगर नारनौल (हरियाणा)

"वेलेंटाइन डे"

(1)
मिलने की आई घड़ी,  रहे   खुशी  म्ह  झूम।
वेलेंटाइन दिवस की,  खूब    माचरी     धूम।
खूब   माचरी   धूम,  झूमकै   कसमें   खावै।
एक  दूजे  नै   खूब,  प्यार  तै   गलै  लगावै।
कहै  'भारती'  लगे,  गुलाबी  सपने  खिलने।
प्रेम दिवस पर सभी,  प्यार से  लागे  मिलने।
           

(2)
वेलेंटाइन  डे  बणा,  आज दिवस ये खास।
जनता इसमै ढूंढती,  प्यार  और   विश्वास।
प्यार और विश्वास,  आस  यो  नई  जगावै।
बणा रहै यो प्यार,  सार  जीवन म्ह  ल्यावै।
कहै भारती प्यार,  सुरग को  सीधो  दगड़ो।
नफरत नै दो छोड़,  प्यार की  राही पकड़ो।
*********************

भरत नायक "बाबूजी"
लोहरसिंह, रायगढ़(छ.ग.)
*" प्रेम "*
(प आवृत्तिक अनुप्रासिक दोहे)- भाग- १
..................................
*पाकर प्रेम पवित्रता,
     पुलक प्रगट प्रतिमान।
प्लावित प्रहसित पग परे,
    प्राग पथिक पहचान।।१।।

*प्रेमी पावस प्रीत पा,
         प्रेमिल पंख पसार।
पूरित पावन प्रेरणा,
        पुलकित पारावार।।२।।

*परवश प्रभुता पाहुना,
    पल-पल पटल पुकार।
प्रेम परात पखारना,
        प्रीत-पाग पइसार।।३।।

*पाकर पावन प्रेरणा,
           पसरे प्रीत पसंद।
प्रखर प्रचुरता पाक पर,
           पावत परमानंद।।४।।

*प्रेम पहेली परमसुख,
       पग-पग पनपे प्यार।
परसत प्रेम पसीजता,
        पालक पालनहार।।५।।

*पाहन पिघले प्रेम पर,
            पावन प्रेमालाप।
परिजन पीड़ा परिहरे,
  पालन पन परताप।।६।।

*परिजन पुरजन पसरता,
       प्रीत पतन परिगान।
पीति प्रपोषक पालता,
   परचम प्रेम प्रतान।।७।।

*पंकिल पथ पर पग पड़े,
        प्राणी पालक-प्राण।
पान प्रीत पीयूष पय,
         पहचानो परमाण।।८।।

*प्रेम पुजारी पूजता,
        पारस परस प्रहास।
पातन पातक पाँवरी,
  प्रोष पतन प्रतिवास।।९।।

*पंख पसारे पाँखुड़ी,
         पसरे पुण्य प्रभात।
प्रेमामृत पिक पीकना,
       परिहरि प्रेम प्रघात।।१०।।

********************
अर्चना कटारे
        शहडोल (म.प्र)
*न करो छिछोरी हरकत*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
पहला फूल माँ की चरणों जिन्होंने जन्म दिया
🌹
दूजा फूल पिता के चरणों मे जिन्होंने दुनिया दिखाई
🌹🌹
तीसरा फूल गुरू के चरणों में जिन्होंने शिक्षा की ज्योति जगाई
🌹🌹🌹
चौथा फूल भाई बहन को जिन्होंने रिस्ते में मजबूती लायी
🌹🌹🌹🌹
पाँचवा फूल मेरे पति को जिन्होंने दुनिया की रौनक दिखाई
🌹🌹🌹🌹🌹
छठवां फूल मेरे सासू माँ और ससुर जी को
जिन्होंने माता समान प्यार दिया
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सातवां फूल मेरे फूल से बच्चों को
जिन्होंने हमें माँ का दर्जा दिया
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आंठवा फूल मेरे देश के सैनिकों को जिन्होंने हमें चैन दिया
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नवमाँ फूल मेरी मात्रृभूमि को जहां हमने जन्म लिया
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दसवां फूल मेरे मंदिर के भगवान को
जिन्होंने हमें प्राण दिये
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
.
        
*********************
उमेश प्रकाश,                              🥀एफ-2136 राजाजी पुरम,                                     🌀लखनऊ--226017                                   ⏩मोब:-9616135035
-::-🌹हैप्पी-वेलेंन-टाइन डे
           
प्रीत करो तुम मात से, पिता-बहन और भ्रात से l
प्रीत करो सम्बन्धों से, प्रभु के मिलते साथ से ll

प्रीत करो हर जीवन से, प्रभु से पाये इस धन से l
प्रीत करो तुम ईश्वर से, इस धरती के जन-जन से ll

प्रीत करो हर फूल से, अपनी धरती-धूल से l
खेतों और खलियानों से, अपने जीवन-मूल से ll

प्रीत करो हर व्यक्ति से, अपने देश की भक्ति से l
विश्व प्रेम भण्डार करो, देश की बढ़ती शक्ति से ll

प्रीत करे जो सब कुछ दे, प्रेम लुटाये कुछ न ले l
प्रीत! को कर के सभी समर्पण, हैप्पी-वेलेंन-टाइन डे ll
              🎇🎇🎇🎇
                                                
********************

काव्य रंगोली वेलेन्टाइन डे या मातृ-पितृ पूजन दिवस के लिए

सीमा निगम
रायपुर छत्तीसगढ़

"पहला प्यार "

कौन हो तुम,
मेरा बरसों से संजोया अरमान
मेरे अतंस में छिपा तुम्हारा नाम
या मेरा पहला पहला प्यार ..

प्रेमिल हृदय की की आस
मेरे धड़कनो की पुकार
नए उमंग नए एहसास
तुम्हारी हदय की तड़फन

कभी आंखों में आंसू
कभी चेहरे में मुस्कान
मेरी मासूम विवशता
तुम्हारी मादक मनुहार

काश, कर देती मैं
तुमको सर्वस्य समर्पण
कर लेती कबूल
तुम्हारे सब अर्पण

पर बात दिल की जुबा
ने कभी कहीं नहीं
जिस रास्ते तुम मिलो
वहां कदम पड़े नहीं

कह न पाए कभी पर
दिल ने किया स्वीकार 
तुम हो, हाँ तुम ही हो
मेरा पहला पहला प्यार.|
*********************
गीता सिंह
प्रयागराज
काव्य रंगोली नेह काव्योत्सव ऑनलाइन 2020 हेतु

तिलक बनी माथे पर मेरे,
मातृ भूमि की मिट्टी होगी ।
माँ के रक्षण हेतु हमारी ,
लहू में भीगी वर्दी होगी ।।
     जाग रही हैं मेरी आँखें ,
     नींद तुम्हारी पूरी होगी ।
     अडिग हिमालय सा हूँ प्रहरी,
     चाहे जितनी ठंडी होगी ।।

********************
संतोष अग्रवाल
सागर म प्र

प्यार बांटते चलो
सबको मित्र बनाकर चलो
जो सबसे अच्छा हो
  माता पिता को प्यार  करो
माता पिता  मना कर  चलो
इस दुनिया में सबसे बड़े हैं
माता पिता   के पैर दबाकर चलो
माता पिता गुरु अच्छे हो
यह सफर अच्छा कट जाएगा
वैलेंटाइन डे का  सार यही है

*********************
डॉ० प्रभुनाथ गुप्त 'विवश'
(सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा खुर्द, विकास क्षेत्र- लक्ष्मीपुर, जनपद- महराजगंज)
'पेड़ों का संसार कहाँ है'

पेड़ों का संसार कहाँ
प्रकृति का श्रृंगार कहाँ है
सूखे से है त्रस्त वसुन्धरा
पानी का भण्डार कहाँ है।
पेड़ों का..................
शरद की तो चाँदनी है पर
वह झल-मल नीहार कहाँ है
उजड़ रहे हैं वन-उपवन सब
फूलों का अम्बार कहाँ है।
पेड़ों का....................
वह सुन्दर सा सर कहाँ है
कमल के ऊपर भ्रमर कहाँ है
जीवन का आधार कहाँ है
वह अपनापन प्यार कहाँ।
पेड़ों का...................
क्षण-क्षण चित्त चुरा ले जो
वह   चितवन वह सार कहाँ है
यूँ तो तार अनेकों हैं पर
वीणा का झंकार कहाँ है।
पेड़ों का..................

**********************

सुरेश चन्द्र "सर्वहारा"
  3 फ 22 विज्ञान नगर,
कोटा - 324005 (राज.)
  मो 9928539446
पिता
______
चले साथ में जब पिता, मेरी उँगली थाम।
दूर दूर तक था नहीं, तब चिंता का नाम।।
               *
लगता है जैसे पिता, घर की चारदिवार।
आ पाती ना आँधियाँ, जिसको करके पार।।
              *
सब सोते हैं चैन से, भर मन में उल्लास।
जब तक घर में है पिता, डर ना आते पास।।
              *
जीवन भर ढोते रहे, खुद कर्जों का भार
मुस्काए फिर भी पिता, पालन में परिवार ।।
             *
टूट न जाएँ हम कहीं, पड़ें नहीं कमजोर।
अतः पिता रोए नहीं, सह पीड़ाएँ घोर।।
             *
रहे पिता के स्वर भले, मधुर रसों से दूर।
लेकिन इनमें थी छुपी, मंगल धुन भरपूर।।
              *
अपने से ज्यादा रहा, जिनको प्रिय परिवार।
कर्त्तव्यों के रूप ही, रहे पिता साकार।।
              *
       -

********************
नाम--सुरेन्द्र पाल मिश्र
पता---ग्राम व पोस्ट जेठरा जिला लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश २६२७२२
मोबाइल नं-- ८८४०४७७९८३
स्नेह तथा ममता की प्रतिमा--मां
    मैया तू ममता का बादल
    प्यार दुलार बरसता हर पल
    कोख में तेरी जीवन पलता
   नव प्रकाश का दीपक जलता
  तेरी नाभि सरोवर में ही
   नव जीवन का शतदल खिलता
   तू जननी है परम पूज्य तू
  सतत स्रजन की सरिता अविरल
  मैया तू ममता का बादल
  तन का अमृत पान कराये
  शिशु को पुचकारे दुलराये
  और चाह ना कोई तेरी
बस मेरा शिशु कष्ट नपाये
  सुख सम्पत्ति स्वर्ग से बढ़कर
   तेरी गोदी तेरा आंचल
मैया तू ममता का बादल
पकड़े उंगली जब मैं चलता
तेरा मुख गुलाब सा खिलता
कभी पांव में लगे शूल यदि
मुझसे पहले तुझको चुभता
तेरा प्यार दुलार स्नेह मां
शरद चंन्द्रिका से भी निर्मल
मैया तू ममता का बादल
बड़े हो गए बीता बचपन
मुरझाया शैशव का उपवन
बेटा गया बहू के संग में
    बेटी ब्याही सूना आंगन
    बिन वरदान तपस्या तेरी
    सतत प्रतीक्षा तेरा सम्बल
    मैया तू ममता का बादल
    बांह के झूले स्वप्न हो गए
    स्वर लोरी के लुप्त हो गए
    तेरे संग ही मेरी मैया
     स्नेह प्यार के दीप बुझ गये
      मेरा शीतल कल तू मैया
     आज है मेरा तपता मरुथल
     मैया तू ममता का बादल
    कर दे क्षमा मुझे मेरी मां
   मैं तो कुछ भी कर ना पाया
   तेरे दूध का कर्जा़ मैया
   मैं शतांश भी चुका न पाया
   अपने स्वार्थी नयनों से मां
    मैं हूं अविरल बहता काजल
    मैया तू ममता का बादल
    रिश्ते रचे अनेक विधाता
    सबसे ऊपर मां का नाता
    मां की गोदी का सुख पाने
    ईश्वर भी धरती पर आता
    तू देवी है कामधेनु है
    मां तू ही पावन गंगा जल
    मैया तू ममता का बादल
   प्यार दुलार बरसता हर पल
(काव्य रंगोली नेह काव्योत्सव आनलाइन २०२०)
*********************
नाम- नीलम मुकेश वर्मा
हिंदी में स्नातकोत्तर
झुंझुनू राजस्थान
Mob : 8094699141

प्रणय दिवस पर,मेरे प्रणय देव को समर्पित एक प्रणय गीत----

ख्वाहिश कोई और न दिल में,मांगूँ रब से एक इशारा।
हाथ उठें जब कभी दुआ में,आये लब पर नाम तुम्हारा।

           ख़्वाब सजाने का अँखियों को,
           तुमने ही अधिकार दिया है।
           आस न थी कतरे की जिसको,
           सागर जितना प्यार दिया है।

चाहूँ ऐसे हरदम तुमको,.............जैसे चाहे मौज किनारा।
हाथ कभी जब उठे दुआ में,आये लब पर नाम तुम्हारा।

             अँधियारा इस क़दर घिरा था,
             लाल,सफ़ेद दिखें सब काले।
             थी घनघोर घटाएं गम की,
             दूर-दूर तक थे न उजाले।।।

रोशन करने आँगन मेरा,...........रब ने पूरा चाँद उतारा।
हाथ उठें जब कभी दुआ में,आये लब पर नाम तुम्हारा।

            अरमानों की उजड़ी बस्ती,
            आज हुई आबाद तुम्हीं से।
            बरसों की पथराई अँखियाँ,
            पिघल उठी हैं आज ख़ुशी से।

तेरे बिन इन अँखियों को मेरी,भाए न कोई और नज़ारा।
हाथ उठें जब कभी दुआ में,आए लब पर नाम तुम्हारा।।
पाठ वफ़ा का सीखा तुमसे,..
हो तुम वेलेंटाइन मेरे,
हाथ लिया जब से हाथों में,
मन में दीप जले बहुतेरे।।

नीलम ने अब लिख डाला है, नाम तुम्हारे जीवन सारा।।
हाथ उठें जब कभी दुआ में,आये लब पर नाम तुम्हारा।।
                                     

*********************
चन्द्र पाल सिंह " चन्द्र "
राय बरेली, उ० प्र०
काव्य रंगोली नेह काव्योत्सव

गीतिका

तुम मेरी मधुमय प्रीत प्रिये !
मम जीवन का संगीत प्रिये !

नहीं बिलग हो मुझसे प्रियवर,
कह दूँ  कैसे  नवनीत  प्रिये !

तुम्हीं रुबाई तुम्हीं गीतिका,
लगती  जैसे  नवगीत  प्रिये !

मेरी  खुशियों में  सुख माना,
दुख में लगती भयभीत प्रिये !

कभी भूल से  रूठ गया यदि,
लेती  मेरा  दिल  जीत  प्रिये !

स्वास स्वास में बसी हुई हो,
तुम शब्द हीन अनुभूति प्रिये !

कह दूँ  तुमको  वैलेन्टाइन,
क्या तब होगी मनमीत प्रिये !

********************
सुमति श्रीवास्तव
जौनपुर
वेलेन्टाईन डे

हाथ में गुलाब सुर्ख लाल,
होंठ हँसी लिए कमाल ।
चल दिए हम सज धज कर,
डे वेलेंटाईन के पर्व पर ।
आज कहेंगें दिल की बात ,
दिखाएगें अपने जज्बात।
हम तेरे प्रेम में डूबे है ,
नयन तिहारे हृदयतार छुए है।
कहने को दिल की ,
घर की उसके राह पकडी़।
आज दिल की बात कहेंगें,
पूरा जीवन साथ रहेंगें।
पहुँचें घर इसी विचार में ,
मन डोल रहा था प्यार में।
घर के कोने में बैठी थी ,
हमने भी धड़ से इंट्री की ।
थोडा़ संकुचा रही थी,
जैसे कुछ कहना चाह रही थी।
देख गुलाब मुस्कुरा दी,
बोली भैया तुमने लाटरी लगा दी।
गुलाब हुआ  है महँगा ,
बाजार में नही मिला ।
दे दो मुझे उसे दे आऊँ ,
प्रेम को अपने आगे बढाऊँ।
सुनकर शब्द  ये भाई ,
छूटी मेरी अब रुलाई।
गुलाब उसे दे दिया ,
राखी में आने का वादा किया।
जिसने छीनी है मेरी लुगाई ,
कसम से भ ईया करूँगा पिटाई।
ये वेलेन्टाईन हमें न मनाना ,
बजरंगी हमें अपना भक्त बनाना।

********************
शशि कुशवाहा
लखनऊ,उत्तर प्रदेश

तुझसे मेरा रिश्ता कुछ यू जुड़ गया ,
प्रेम का धागा और भी गहरा हो गया ।
खुशियों से जिंदगी मेरी रोशन हो गयी ,
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया।

आज भी याद हैं वो पहली मुलाकात ,
रिमझिम बरसती वो सावन की बरसात।
देख कर मैं तुझे डर से सहम सी गयी थी ,
धड़कने मेरी बेतहासा बढ़ सी गयी थी ।

समझ गए थे तुम मेरी बेबसी को ,
अँधेरी रात मुझे सहमा हुए देख के ।
पास आकर फिर एहसास दिलाया ,
हर इंसान गलत नही ये समझाया।

नयनो से नैना जो टकरा गई थी,
पलके मेरी झट झुक सी गयी थी ।
बारिश से बचने को छाता मेरे ऊपर लगाया था,
पहले प्यार का पहला एहसास कराया था।

मेरी नजरें उसको ही  के देख रही थी,
उसकी नजरें सड़क को चीर रही थी।
थमते ही बारिश के घर मुझे पहुँचाया था,
मोहब्बत का एहसास दिल में जगाया था।

उस दिन शुरू हुई खामोश मोहब्बत,
आज भी पल पल बढ़ती जा रही हैं ।
तेरे संग हर पल जीने मरने की ,
ख्वाहिशें दिल में बढ़ती जा रही हैं।

मोहब्बत तो एक एहसास है,
जो जीवन का हर पल महकाता हैं।
कभी हँसाता तो कभी रुलाता,
दिल में उतर रूह में समा जाता है।

*********************
कवयित्री प्रशंसा श्रीवास्तव

जब आया वेलेंटाइन तो हंगामा हो गया,
अंग्रेजों ने बनाया नया एक ड्रामा हो गया,
लड़के ने जब इज़हार किया बड़े प्यार से,
शिव सैनिक हर लड़की का मामा हो गया।
   
********************
अभिजित त्रिपाठी "अभि"
पूरेप्रेम, अमेठी,
उत्तर प्रदेश,
भारत
मो. - 7755005597
काव्यरंगोली
नेह स्नेह काव्योत्सव
मातृ-पितृ पूजन दिवस परचंद मुक्तक

दर दर भटके वो मानुष पत्थर ही जिसको प्यारा है।
वो जाएं दरगाहों पर मुर्दों का जिन्हें सहारा है।
मां ही मंदिर, मां ही मस्जिद, माँ ही तो गुरुद्वारा है।
भंवर बीच जब भी हूँ फंसता माँ ही बनी किनारा है।
मां की समता केवल मां है, उसके जैसा कौन है दूजा?
मंदिर - मस्जिद मैं ना भटकूं, मैं करता हूँ माँ की पूजा।
                         

किसी को ये ज़मीं दे दो, किसी को आसमां दे दो।
अधर मुस्काएं अब सबके, सभी को वो शमां दे दो।
बाँटनी ही है गर तुमको, आज बुनियाद इस घर की।
तो सबकुछ ले लो हिस्से में, मुझे बस मेरी माँ दे दो।
               

समंदर चाह ले कितना पर आगोश में भर नहीं सकता।
जहर का पी भी लूं प्याला तो भी मैं मर नहीं सकता।
मेरे सिर पर सदा उसकी दुवा का हाथ रहता है।
मेरी माँ जी रही मेरा कोई कुछ कर नहीं सकता।
              

मेरी खातिर खुद व्रत रखती, लेकिन मुझे खिलाती है।
कभी शाम तक घर ना लौटूं, बहुत अधिक घबराती है।
गलती पर मेरी मुझको जमकर के डाँट लगाती है।
पर पापा जब कभी डाँटते माँ ही मुझे बचाती है।

काव्यरंगोली
नेह काव्योत्सव

अभी दिल भिगोना भी बाकी है, दाग धोना भी बाकी है।
तुम्हें पाना भी बाकी है, तुम्हें खोना भी बाकी है।
दिल पर पड़ा पत्थर या पत्थर का ही दिल पूरा।
अभी हंसना भी बाकी है, अभी रोना भी बाकी है।
हमसफ़र चुनना भी बाकी है, ख्वाब बुनना भी बाकी है।
बहुत कहना भी बाकी है, बहुत सुनना भी बाकी है।
तेरे दिल में मेरा आना, अभी आना भी बाक़ी है।
दिल तोड़ मेहमा बन लौट जाना भी बाकी है।
दर्द की आँच पर तपकर, जाम-ए-गम पीना भी बाकी है।
अभी मरना भी बाकी है, अभी जीना भी बाकी है।

********************
सत्य प्रकाश पाण्डेय

हे प्रेम के पुजारी
तुमसे अधिक प्रेम को
किसने जाना
हे प्यार के उपासक
किया प्रेम को परिभाषित
और उसे पहचाना
फिर क्यों न तुम्हारा जन्मदिन
प्रेम दिन के रुप में मनाएं
तुम्हारी प्यार कहानी
क्यों न जग को बताएं
कि प्रेम वासना नहीं
दो दिलों का परस्पर समर्पण है
प्रेम में छल नहीं
कलुषित भावों का तर्पण है
प्रेम अंर्तमन के स्रोतों से
निसृत पीयूष है
प्रेम से मिलती खुशी
न होता कोई मायूस है
प्रेम वस्तु नहीं
जिसे खरीदा जा सके
या फिर मुझे प्यार है
कहकर
किसी पर लादा जा सके
वर्तमान परिवेश ने
इसे व्यापार बना दिया
जीवन मूल्यों का ह्रास
आधुनिकता का चोला पहना दिया
अरे प्रीति ही करो तो
मेरे कान्हा जैसी हो
हर दिन हर रात फिर
वेलेंटाइन डे सी हो।

*********************
स्वर्ण ज्योति
पॉण्डिचेरी

वेलेंटाइन दिन के लिए
हम होंगे
अक्षरों और शब्दों से बने वाक्य होंगे
बोलों और धुनों से सजे गीत होंगे
तेरे-मेरे बीच बंधे सब बन्धन
समय के पन्नों पर अंकित होंगे

हर तरफ खूबसूरत फ़िज़ा होगी
दिल के साज़ पर गूंजती सदा होगी
तेरे-मेरे प्यार का चाहे जो हो अंजाम
मोहब्बत की दास्तां हमेशा जवां होगी

तुझसे बिछड़ जाऊं इसका ग़म तो होगा
पर मेरे बाद मेरी वफाओं का संग होगा
तेरी मुस्कुराहट का वही गज़ब ढंग होगा
कि मेरे प्यार का उसमें घुला गहरा रंग होगा

ज़मी से फ़लक तक तेरा नाम होगा
मेरी भी यादों का पैग़ाम होगा
जाने वो कैसा मुक़ाम होगा
जब ज़मी पर फिर आशियाँ न होगा

कि तेरे-मेरे बीच बंधे सब बन्धन
समय के पन्नों पर अंकित होंगे

*********************

डॉ सुरिन्दर कौर नीलम
रांची, झारखंड
वैलेंटाइन सप्ताह
......................
रोज़ डे
जीवन के कांटों के बीच
मुस्कुराना नहीं है आसान,
हंसाने वाले चेहरे होते हैं
"रोज़ डे"की पहचान।

प्रपोज़ डे
अपनी गलतियों का सिर
ईश चरणों में झुकाऊं
चढ़ा कर क्षमा के पुष्प
"प्रपोज डे"मनाऊं।

चाकलेट डे
अहं का पर्दा उतार
कभी अपनो के पास जाना
"चाकलेट डे"पर
रिश्तों में मिठास भर आना।

टेडी डे
खेलना अच्छा नहीं जज़्बातों से,
उन्हें टेडी समझकर,
"टेडी डे"मनाओ
किसी के अश्क पोंछकर।

प्रामिस डे
इरादा रखते हो गर नेक
बनना चाहते हो महान्
खुद से करो"प्रामिस"
पहले बनोगे इंसान।

हग डे
उपेक्षित बुजुर्गों को"हग"कर
कुछ बातें कर लें,
ठंडी हवाओं के झोंकों से
मुलाकातें कर लें।

किस डे
शहर की आपाधापी से चलो
थोड़ी दूर जाएं
गांव की मिट्टी को
"किस डे"पर चूम आएं।

वैलेंटाइन डे--
सिर्फ वैलेंटाइन डे पर नहीं
हर दिन करें सभी से प्यार
क्योंकि प्यार तो है अनंत
खुशबू है दिग-दिगंत
डूबकर इस सागर में देखें
रोम-रोम हो जाएगा संत।

*********************
देवानंद साहा "आनंद अमरपुरी"
जन्म दायिनी मां.............

जन्म   दायिनी   मां ,  दुख  निवारिणी   मां ।
तेरे दम  से दुनियां  देखी , स्नेह पालिनी मां।।

तेरी गोद  लगे  ज़न्नत , मांगी मेरे  लिए मन्नत;
तेरा आँचल लगे प्यारा,शीतल प्रदायिनी मां।।

रखती ध्यान तू सबका,सुनती सबके मन का;
बिन तेरे बेकार सारा , कर्तव्य परायिनी  मां।।

चाही हरदम  प्रगति, टालती रही  हर विपत्ति;
तेरे जैसा कोई न दूजा,जीवन संवारिणी मां।।

करता रहूँ  तेरी  सेवा , संग ही  देश की सेवा;
ऐसे उतारूँ दोनो  कर्ज़,"आनंद"दायिनी मां।।

-
*********************
आशीष मिश्रा 'बागी'
9984964849

प्रेमदिवस (वैलेंटाइन डे स्पेशल ) काव्य रंगोली नेह सनेह प्रतियोगिता 2020 ..एक छंद ..अनुप्रास का प्रयास

प्रेम परमात्मा को पाने  का है प्रथम पग ,
प्रेम  ही  प्रतीति  प्रीति  और परवाह  है ।
प्रेम  परम   पावन   पवित्र   व  प्रसंनीय ,
प्रेम  प्रतिपल  प्रिय प्रीतमा  की चाह है ।
उद्धव से पंडित को पागल  बनाता प्रेम,
प्रेम ही प्रकृति  का  पवित्रतम् प्रवाह है ।
प्रेम नहीं पैजनिया प्राण प्रिय के पैरो की ,
प्रेम तो प्रभू को पाने की प्रधान राह हैं ।
                 
**********************
शिवानी मिश्रा
(प्रयागराज)
काव्य रंगोली नेहकाव्य उत्सव,

प्यार का रंग(मुक्तक)

प्यार है सच्चा, प्यार है गहरा,
प्यार का हर रंग है पक्का,
जीवन का हर सार है प्यारा,
समझ कर इसको जो पा जाये,
किस्मत का धनवान वह कहलाये,
इस प्यार के होते रंग अनेक,
माँ का प्रेम होता निराला,
पिता का प्रेम अद्भुत सारा,
बहन होती शैतानी की पुड़िया,
भाई-भाई हिम्मत की दवा कहलाये,
पति बन जाये हमसफर,कदम कदम
पर राह दिखाये,
परिवार मिले तो जग मिल जाये,
ऐसा अद्भुत प्यार हम और कहा से पाये,
वेलेंटाइन तो सिर्फ दिन है एक,
हम तो ठहरे भारतवासी,
सदा प्यार बरसाते हैं,दिन हो चाहे साल,सबको गले लगाते है।

********************
नाम-रीतु देवी"प्रज्ञा"
पता-करजापट्टी, दरभंगा, बिहार
रचना-माँ प्यार तुम्हारा

ढूंढू मैं पलपल जहां सारा,
वो है माँ प्यार तुम्हारा।
मैं हूँ तेरी आँखों का तारा,
जन्म दिया फाटक तोड़ अनेको कारा।
ईश्वर से माँगी ,सर्वत्र तीर्थस्थल आँचल फैलाकर
की पैरों पर खड़ा ,सहस्त्र रोड़े हटाकर।
ढूंढू  मैं पलपल जहां सारा,
वो  है  माँ  प्यारा तुम्हारा।
मिलता नहीं माँ मुझे जब कहीं सहारा ,
अपने तट मेरी नाव लगाती किनारा।
स्वार्थी रिश्तों से जुड़ती चली जाती,
सिर्फ तू ही  मुझे  निस्वार्थ चित्त बसाती।
ढूंढू मैं पलपल जहां सारा,
वो है माँ प्यार तुम्हारा।
          
*********************
अर्चना कटारे
शहडोल (म.प्र.)
नेह सनेह
*मेरे चारों धाम*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*मात -पिता ही होते असली चारों धाम*
*इनके चरणों तले ही रहते जग के चारों धाम*

*परिवार के लिये ही समर्पित रहते*
*सहते कष्ट महान*
*परिवार और बच्चों की खातिर देतेे अपना जीवन दान*

*दिन रात मेहनत करते रहते*
*करते नहीं आराम*
*मजदूर सा काम करते रहते*
*लेते नहीं विश्राम*

*हाँथ जोड विनती करूँ लेते रहें तेरा नाम*
*मात पिता तेरे चरणों में हैं  अनेकों सुख महान*

*वंदन ,करूँ ,स्तुति करूँ, जपूँ तेरा नाम*
*तेरे चरणों की छाया है तो जग में स्वर्ग समान
            
***********************

नाम: खुशबू कुमारी
पता: राँची
हैप्पी वैलेंटाइन

दुनिया मे जब आयी,
तो माँ ने हंसकर गोद लिया,
पिता ने जी भर लाड़ किया,
दादाजी ने मन भर दुलार किया,
दादीजी ने नम आँखों से प्यार किया,
यही तो है प्यार, जिससे बनता है हमारा प्यारा परिवार।

स्कूल में जब आयी,
शिछ्को ने साथ दिया,
दुनिया भर का ज्ञान दिया,
सही गलत की परख बताई,
दुनिया मे जीने की रीत सिखलाई,
दोस्तो का संग खिला,
जिंदगी जीने का ढंग मिला,
सबने स्कूल में थामा हाथ,
बढ़कर गुरुओं दोस्तों ने, दिया साथ,
ये है प्यार, जहाँ मिला ज्ञान की बौछार,
जहाँ मिली दोस्तो की यारी,
जहाँ समझ आयी करियर की जिम्मेवारी,
और इसने बनाया हमारा तीसरा परिवार।

फिर कदम पड़े कॉलेज में,
जहाँ मिले हम जिगरी यारों से,
बन गए जहाँ ग़ैर, अपनो से,
जहाँ मिले हम, अपने सपनों से,
जहाँ ख़्वाहिशें उड़ान भरते गयी,
जहाँ जिंदगी, ख्वाबों को सलाम करते गयी,
यहीं तो मिला हमे, जिंदगी जीने का सलीका,
और जिंदगी जैसे गुरु से, मिलने का मौका,
यही तो है प्यार, जो बनाता है हमारा अगला परिवार,
जहाँ सीखते है हम,
पूरे विश्व को जहाँ, पढ़ते है हम।

अब आयी अनजाने रिश्ते की बारी,
जहाँ दिल चल दिया, ढूंढ़ने प्यार की अनजानी सवारी,
मिला, वो कुछ था, अपने जैसा,
जैसा दिल ने चाहा,
मिला जीवनसाथी बिल्कुल वैसा,
अब दिल तो परिंदा बन गया,
अनजाने रिश्तों को, अपना कर गया,
अब तो दिल परिंदा बन गया,

ये है प्यार,
जिनसे बना हमारे जीवन का, हर परिवार,
जिनसे बने हमारे, रिश्ते और रिश्तेदार,
जिससे बना हमारा, दोस्ती का किरदार,
जिससे मिले हमारे, गुरूओ का ज्ञान,
जिससे बना हमारे, जीवनसाथी का सम्मान,
असली वैलेनटाइन तो ये बना है,
क्योंकी हर रिश्तों में, प्यार अपना है,
ये बना मेरा वैलेनटाइन,
मेरे हर रिश्तों को

*******************
रिपुदमन झा "पिनाकी"
धनबाद (झारखण्ड)
शीर्षक - मैंने प्यार कर लिया

देकर गुलाब प्यार का इकरार कर लिया
मैने सनम से ईश्क़ का इज़हार कर लिया।

भर  दी  मिठास  प्यार  में  चॉकलेट  से
बाहों में उसको अपने गिरफ्तार कर लिया।

वादा किया कि साथ ना छोड़ूंगा ऊम्र भर
उसने भी मेरे प्यार को स्वीकार कर लिया।

जब चूम लिया प्यार से माथे को सनम के
फिर झूम कर सनम ने भी इज़हार कर दिया।

हम सात दिन में जी गये हैं सात जनम को
मुझको भी हुआ प्यार मैने प्यार कर लिया।
**********************

प्रखर दीक्षित
फर्रुखाबाद
भारतमाता

मातृभूमि की मृदा सुपावन, स्वागत परछन सत अभिनंदन ।
पालक पोषक मात भारती, नेह वत्सला सत सत वंदन।।
किरीट हिमालय शुभ्र मनोरम ,सागर की उत्ताल तरंगें,
ध्वजा तिरंगा ऊर्ध्व गगन रुख, सुरभित माटी पावन चंदन ।।

यही अस्मिता आन बान मम, यही संस्कृति दिव्य धरोहर ।
यही सत्व जीवन का कारक, रग रग रमती प्रकृति मनोहर।।
कलकल नद्या  हरित बाग वन, धान्य पूर्णा भूमि उर्वरा,
जिसकी संतति कर्मठ ज्ञानी, समष्टि परायण बोले हरहर।।

जिसका आँचल परचम बनकर, ऊँचे लक्ष्य प्रमान छुए ।
जिसका अर्चन जन जन करता, द्रोह बैर अविलम्ब खुए।।
जिसकी सीमा सुफल साधना, प्रखर  उऋण  न हो पाएगा,
प्रथम प्रेम की वह अधिकारी, जिस पर सुत बलिदान हुए।।
*********************
नित्या नंदिनी शर्मा
देवास
प्रेम

प्रेम जगत का है आधार..
प्रेम  बिना सब निराधार
प्रेम ईश्वर का है वरदान..
प्रेम सृष्टी का सृजनकार
प्रेम की रित है सबसे अनोखी..
प्रेम की नीति है सबसे अनूठी
प्रेम ही शब्द है प्रेम ही अर्थ है
प्रेम ही तो है साकार मूरत-सा
प्रेम ही तो है निराकार ब्रह्म -सा
प्रेम सदा सर्वदा निष्छल
प्रेम सदा सर्वदा निर्मल
प्रेम सदा सर्वदा पावन
प्रेम सदा सर्वदा कोमल
देता मन को शीतलता
प्रेम मात है प्रेम पिता है
प्रेम ही कृष्ण..प्रेम ही राधा
प्रेम ही अश्रु ...प्रेम ही धारा
प्रेम त्याग है प्रेम समर्पण
प्रेम हर रिश्ते का आधार
प्रेम मधु है, प्रेम सुधा है
प्रेम ही जीवन की ज्योति
प्रेम ही दीपक, प्रेम ही बाती
प्रेम तपिश है, प्रेम कशिश है
प्रेम बिना ये जग है सूना
प्रेम बिना हर जीव अधूरा
प्रेम ही पूजा प्रेम सर्मपण
प्रेम ही तप है, प्रेम साधना II

*********************

मीना विवेक जैन
वारासिवनी
*काव्य रंगोली नेह सनेह प्रतियोगिता 2020*

साथ तुम्हारा प्रियेवर मेरे
जीवन में रस घोल रहा है
प्रेम प्रीत की डोर पकडकर
मनवा मेरा ढोल रहा है
अनजानी राहों पर साथी
थाम लिया है हाथ तुम्हारा
जीवन भर ये सफर सुहाना
कभी न छूटे साथ हमारा

*********************
एस के कपूर श्री हंस बरेली
मोब   9897071046
8218685464

*विषय।।।प्रेम।।
*शीर्षक।बनना पड़ेगा हमें प्रकर्ति प्रेमी।।*
*।।।।।।मुक्तक माला।।।।।*
*।।।।।।।।।।।।।।1 ।।।।।।।*

सर्दी की ठिठुरन में मैंने तापमान
का दरवाजा खटखटाया।

कांपते  थरथराते  होठों  से  मैंने
उसको   कुछ   फरमाया।।

और  कितना  नीचे  गिरोगे  शर्म
नहीं आती है तुमको कभी।

फिर  कुछ  अपने  ही अंदाज़  में
प्रेम से उसको  हड़काया।।
*।।।।।।।।।।।।।2।।।।।।।।*
तापमान ने  बड़े  ही  ठंडे  दिमाग
से     कुछ       बतलाया।

बोला मैं प्रक्रति का दास  हूँ उसने
ही मुझको  है सिखलाया।।

हे मनुष्य तेरी भांति मैं अपने कर्ता
का   दोहन  नहीं  करता।

यही मेरे   संचालक ने   वर्षों   वर्ष
है   मुझको   दिखलाया।।
*।।।।।।।।।।।।।3।।।।।।।।।*
हे प्राणी अभी भी समय  है   बोलो
तुम  प्रकर्ति  की  बोली।

प्रकर्ति सृष्टि की रचनाकार है पूज्य
जैसे अक्षत चंदन रोली।।

यदि बचना है  तुझको  प्रकर्ति  के
प्रचंड   रूप     प्रकोप  से।

तो बनो तुम अभी से ही प्रकर्ति के
एक सच्चे प्रेमी हमजोली।।

**********************
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
सम्पादक निर्णायक
काव्यरंगोली

Happy velentane day-- ----तू ही है नाज़, तू ही है ताज ,है  जमीं तू ही यकीं आकाश तुझे क्या नाम दूं  जानम।।
तू ही है जान ,तू ही पहचान , है तू दींन तू ही ईमान ,तू ही अल्ला है तू ईश्वर तू ही  कायनात है जानम तुझे क्या नाम दूं जानम।।
चाहतो की है तू  चाहत, तू है मोहब्बत कि मल्लीका ,मैं दीवाना तेरा ,तू मेरे मन के आँगन की काली मैं भौरा हूँ परवाना।।
तू चाँद और चांदनी है, है  सावन की घटाए तू, तू ही मधुमास की मस्ती है ,है यौवन की बाला तू ।।
तू ही बचपन, है जंवा जज्बा, तू ही जूनून, तू है ग़ुरूर ,तू ही हाला ,तू ही प्याला तू ही मधुशाला जानम तुझे क्या नाम दूं जानम।।                                     तू ही ख्याबो की ख्वाहिस है,है तू ही ख्वाबो की शहजादी।।
तू ही आगाज़ ,है तू अंदाज़  ,तू ही अंजाम है जानम तुझे क्या नाम दूं जानम।।
तू ही जाँ तू ही जहॉ तू ही जज्बा तू ही जज्बात है जानम।।
तू ही सांसे ,तू ही धड़कन, तू ही आशा, तू ही निराशा की आशा  विश्वाश जिंदगी का जानम।।
तू ही है प्रीत ,तू ही मनमीत ,तू ही संगीत है जानम तुझे क्या नाम दूं जानम।।
तू ही स्वर हैं ,तू ही सरगम ,तू ही सुर संगीत है जानम तुझे क्या नाम दूँ जानम।।
तू है खुशियां है तू ख़ुशियों की खुशबु है तू ही मुस्कान है जानम।।
सुबह सूरज की तू लाली तू ही, प्यार यार का मौसम प्यारी  ,तू ही लम्हा , है तू ही सुबह और शाम जानम।।                              तुझे क्या नाम दू जानम ,तू दिल के पास है इतनी ,तू दिल की दासता दस्तक, तू दिन रात है जानम।।                                तू दिल का आज है जानम ,कभी ना होना कल  जानम, तू ही है जिंदगी का सच दर्पण जानम।।
तू ही हसरत की हस्ती है, तू ही मकसद की मस्ती है ,तू ही मंज़िल कारवाँ है जानम।।                    तू ही मांझी तू ही कश्ती तू ही मजधार तू ही पतवार तू ही शाहिल है जानम।।
तू ही है अक्स ,तू ही है इश्क तू ही है हुस्न तू ही दुनियां का है दामन जानम।।                                 तू है शमां  रौशन अंधेरों की उजाला  तू है चमन की बहार बहारों का श्रृंगार है जानम।।
तू ही है झील ,तू ही झरना, तू है दरिया  समन्दर जानम  ।।           तू ही शबनम है तू शोला तू है बूँद बादल जानम।।
तेरी नजरों से दुनियां है ,तेरी नज़रों में दुनिया है ,तेरे साथ जीना तेरे संग मरना तू ही है आदि अंत जानम।।

*********************
अनामिका श्रुति सिंह
नागपुर

यह मेरे दिल के उद्गार हैं जो
शीर्षक -- प्यार

प्यार बहुत ही पाया मैंने ,
अपने पूरे बचपन में ।
नानी- दादी की थी दुलारी,
मम्मी के थी धड़कन में ।

दादा को न देखा मैंने ,
नाना की थी राजदुलारी ।
नटखटपन की बेला बीती ,
पापा के संरक्षण में ।

भाई बहन का प्यार मिला,
क्योंकि मैं सबसे छोटी थी ।
अपनी प्यारी बातों से ,
सबके दिलों में मिश्री घोली थी ।

बचपन बीता आई जवानी ,
प्यार का रूप भी बदला था ।
जो चाहा वह मिला मुझे ,
मैं बड़ी भाग्यशाली थी ।

दिया बहुत कुछ दाता ने ,
अब लौटाने की बारी है ।
सीखा मैंने बचपन से ,
प्यार ही सबसे न्यारी है।

***********************
निशा"अतुल्य"
देहरादून
माँ
14 /2/2020

माँ लिखने पर भावना बह जाती है
कलम ख़ुद वंदन में झुक जाती है
जीवन दिया दुःख सह कर जिसने
गुणगान उसका न कर पाती है ।

सोती रही गीले में खुद ही
मुझको न मालूम चला है
क्या होती है सर्दी गर्मी
माँ ने खुद ही सदा सहा है ।

मुझको सदा भरपूर है चाहा
नेह संचित संसार रहा है
कुछ कर्तव्य बताये मुझको
उपवन मेरा रहा खिला है ।

माँ ही मेरी प्रथम गुरु है
चलना उसने सिखलाया है
जीवन की कठनाई से लड़ना
उसने मुझको बतलाया है।

नत मस्तक मैं सदा रहूँगी
उनके क्या गुणगान है
मात पिता तो सृष्टि सारी
चला उनसे ही संसार है।

भूमि सा ठहराव है उसमें
नदियां सी बहती रहती है
जीवन धारा वो जीवन की
हरदम हँसती रहती है।

प्रथम वेलेंटाइन मात पिता है
जिन्होंने मुझको जन्म दिया है
शिश झुका कर मात पिता को
जीवन ख़ुद का सफल किया है ।
**********************

प्रिया सिंह मिष्ठी
लखनऊ
मेरा पहला और आखिरी प्यार मेरी डियर डायरी
हर साल रहता है तेरा इन्तजार मेरी डियर डायरी

वेलेंटाइन डे.... पर मेरे सिर्फ तेरा ही अधिकार है
मुझे सिर्फ तुझसे ही है प्यार....मेरी डियर डायरी

मेरे ख्वाबों का आसमान जिन्दगी का मुकाम है
हाँ तेरे लिए ही है मेरा इजहार मेरी डियर डायरी

मेरी नाकामियों मेरी नादानियां सब मंजूर तुम्हें
कहाँ हमारी होती है टकरार मेरी डियर डायरी

अब कह देती हूँ प्यार-प्यार-प्यार है हमें तुझसे
अब बस दिल में तेरा है खुमार मेरी डियर डायरी

*********************

विजय कनौजिया
काही अम्बेडकरनगर
मो0-9818884701

यही तो प्रेम है अपना
अभी तो पूर्ण जीवन का
नहीं सपना हुआ अपना
चलेंगे साथ मिलकर हम
यही अनुबंध है अपना..।।

नहीं है सरल जीवन पथ
सहज इसको बनाना है
नहीं होंगे कभी विचलित
निभाना साथ है अपना..।।

कभी विपरीत जीवन में
अगर हो जाएं स्थितियां
रहेंगे हम अडिग पथ पर
यही तो साथ है अपना..।।

सुहाना हर सफ़र होगा
खिलेंगे पुष्प जीवन में
यही अभिलाषा मेरी है
यही तो प्रेम है अपना..।।
यही तो प्रेम है अपना..।

**********************
सीमा शुक्ला
अयोध्या
वैलेंटाइन डे पर विशेष.......

प्यार का ये पक्ष है या पक्ष भर का प्यार है।
झूमकर आया विदेशी प्यार का त्योहार है।
आ गई ये रीति कैसी ?
हो गई ये प्रीति कैसी?
रंग बदला ठंग बदला
चार दिन मे संग बदला
एक दिन का प्यार कैसा?
ये नया त्योहार कैसा?
चार दिन की है बहारें
कौन फिर किसको पुकारे
रूप का फैला  भंवर है
प्यास से व्याकुल भ्रमर है
प्यार की कीमत बढे जितना बड़ा उपहार है
प्यार का ये पक्ष है या पक्ष भर का  प्यार है।
प्यार की कैसी नुमाइश?
हो रही हद पार ख्वाहिश
चार दिन गुल  खिल रहे हैं
प्यार मे दिल मिल रहे है।
रश्म वादों की निभायें
साथ मे कसमें भी खाये
जब तलक है चाद तारे
हम रहेगे बस तुम्हारे
देखता संसार जिसको
नाम दे क्या प्यार उसको ?
हो रही नीलाम इज्जत अब सरे बाजार है ।
प्यार का ये पक्ष है या पक्ष भर का प्यार है।
प्यार के क्या बोल समझे ?
न इसे अनमोल समझे?
प्रीति की क्या शर्त होती?
ये सदा वेशर्त होती
प्रेम की भाषा न होती
कुछ मिले आशा न होती।
प्यार है या खेल है ये ?
रूह का न मेल है ये
हो रही बदनाम चाहत
हम कहें कैसे मुहब्बत?
देखकर यह रूप मन धिक्कारता सौ बार है ।
प्यार का यह पक्ष है या पक्ष भर का प्यार है।

**********************

रश्मिलता मिश्र
बिलासपुर छग
प्रेम दिवस पर मेरा प्यार

मुझे इश्क है वतन से
मेरी जान है तिरंगा
मैं तो चाहूँ भारतमाता
तेरा रूप रंग-बिरंगा।
तेरी गंगा प्यारी पावन
है हिमालय मनभावन।
दक्षिण में सागर है प्यारा,
उत्ताल तरंगे, कहाँ किनारा?
मुझको प्यारे मेरे प्रहरी
जिनकी बदौलत सुरक्षा ठहरी।
इश्क मुझे प्यारे मौसम से
शिशिर,हेमन्त शरद बसंत से
हर ऋतुओं की बयार मस्तानी
कभी खिले धूप कभी गिरे पानी
धूप से इश्क छाँव से इश्क
शहर से इश्क गाँव से इश्क
मुझे इश्क मेरे रब से जो
  बनाया हिन्दू बन्दा।
मैं तो चाहूँ भारतमाता
तेरा रूप रंग- बिरंगा

**********************
संजय जैन
(मुम्बई)
मोहब्बत अंधी और सच्ची होती है
विधा : कविता

न दिल में गम है आज,
न ही गीले और सिखवे।
जब साथ हो तेरा,
तो क्या गम क्या सिखबे।
इसलिए तो दिल से,
तुम्हें चाहते है हम।
मेरी धडकनों में अब,
तुम ही तुम बसते हो।।

क्या तेरा है पैमाना,
मुझे आंक ने का।
तेरी मार्किंग ने मुझे,
दिये कितने अंक।
हो कितनी पारदर्शी तुम,
समझ आयेगा अंको से।
की कितना तुम हमें,
अबतक जान पाये हो।।

माना कि मन बहुत,
हमारा चंचल होता है।
जो दिलकी धड़कनों को,
जल्दी पढ़ नहीं पाता।
और बिना समझे ही वो,
मोहब्बत करने लगता है।
फिर ऐसी मोहब्बत के,
परिणाम अच्छे नही आते।।

आज के दिन प्रेमों को,
संजय देता है दुआ।
की सफल हो जाओ,
अपनी अपनी मोहब्बत में।
कुछ ऐसा करो आज,
की मोहब्बत परवान चढ़े।
और इतिहास के पन्नो में,
नाम तुम्हारा भी लिखा जाए।।

**********************
लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
बस्ती [उत्तर प्रदेश]
मोबाइल 7355309428

★प्रेम जीवन का आधार★

प्रेम दूजे के प्रति मनुहार है,
माँ का बेटे के प्रति दुलार है।
प्रेम ही जग में शाश्वत सत्य,
प्रेम जीवन का आधार है।। 

प्रेम  में हम  करते  हैं त्याग,
सीने में जलती है इक आग।
प्रेम में होता है अजीब जुनून,
निज स्वार्थ का है परित्याग।।

प्रेम कण कण में विद्यमान है,
सृष्टि में सर्वत्र विराजमान है।
प्रेम के बिना जीवन है अधूरा,
प्रेम में ही दिखे भगवान है।।

प्रेम कृष्ण के मुरली की तान,
प्रेम में छुपा  है ज्ञान विज्ञान।
प्रेम ही आदि और आरम्भ है,
प्रेम में  जीवन की  मुस्कान।।

प्रेम खिली हुई प्यारी सी धूप,
प्रेम जीवन का  इक स्वरूप। 
माँ, बहन, बेटी,पत्नी, प्रेमिका,
प्रेम के दिखते ढेर सारे रूप ।।

प्रेम में है जीवन की है आशा,
मन में  जगती है  अभिलाषा।
जीवन में  लगता ख़ूब आनंद,
छंट जाती जीवन की निराशा।।
   **********************
प्रतिभा गुप्ता
भिलावां,आलमबाग
लखनऊ
मो-8601546171
*******************
साथी जबसे मुझको तेरा प्यार मिला,
सुखमय जीवन जीने का आधार मिला।
*********
मुरझाई बगिया फिर देखो आज खिली,
चूड़ी,बिंदिया का मुझको श्रृंगार मिला।
********
जिन नैनों को हरदम कोई आस रही,
उन नैनो को सपनों का उपहार मिला।
********
जबसे पाया मैंने तेरा  साथ
प्रिये,
मुझको जैसे नित नूतन त्योहार मिला।
**********
दुनियाँ की मुश्किल राहें आसान हुईं,
मुझको जब प्रियतम का घर संसार मिला।

सच कहती हूँ प्रतिभा मैं यह बात सखी,
पति में मुझको ईश्वर का अवतार मिला।
*********************

नीतेश उपाध्याय

प्रेम एक दिन एक उत्सव का रुप नहीं
प्रेम तो जीवनोपरांत भी जीवनत्व  रहता है

प्रेम एक अलंकरण आभूषण नहीं अपितु
प्रेम तो ईश्वर प्रदत्त उपहार सदैव रहता है

प्रेम एक परिभाषा नहीं यह तो एक पुराण ग्रंथ है
जिसका हर एक अध्याय में वर्णनत्व रहता है

प्रेम एक जग में उपहास नहीं अपितु इतिहास का रचियता है
जिसे सदैव सँभालकर रखना हमारा दायित्व रहता है

परिवर्तन माना संसार के अनुकूलनों में होता है
लेकिन प्रेम में सदैव स्थायित्व रहता है

प्रेम के प्रति किसी की कोई भी भावना रही हो
किंतु प्रेम का एक सा ही महत्व रहता है
**********************
अवनीश त्रिवेदी "अभय'
वैलेंटाइन डे स्पेशल
गीतिका

मेरी   हर  तरक़्क़ी    में   तेरी  सब   इनायत   है।
तुझमें  है   जहाँ   मेरा   तू  ही  तो    इबादत   है।

तुमसे  ही   मुक़म्मल  है   मेरी  ज़िन्दगी  अब  तो।
लफ़्ज़ों  में  तिरे  अब  तो  झलके इक नज़ाकत है।

अब दहलीज़ इस दिल की तुम भी लाँघ कर देखों।
तेरी   चाहतों   से  तो   मुझमें   यह   नफ़ासत   है।

जीने  का  सलीक़ा  भी  पाया   यह  तुझी  से  है।
हैं  इक  अदब  लहज़े  में  ज़ेहन   में  शराफ़त  है।

रौशन  आपसे   हैं   यह  मेरी   ज़िन्दगी  अब  तो।
तुम्हारा   बनूँ   मैं  अब    क्या   तेरी  इजाज़त  है।

दुनिया  से  कहूँ   क्यो  मैं दिल के आज अफ़साने।
अब  तो  बस  तिरी  हाँ  ही  मेरे  लिए ज़मानत  है।

हर   महफ़िल   तिरे   कारण    रंगारंग   होती   हैं।
अब   भूलूँ  "अभय"   कैसे  तू   मेरी   मुहब्बत  है।

**********************
रासबिहारी नागेश
मु.पो.तेतलखुटी
गरियाबंद (छ. ग.)

          होगी प्यार की जीत

दिल में बसाया दिल से चाहा ।
यादों को तेरी भुल न पाया ।
सारी रातें बस तेरी ही बातें ।
चाह कर भी तुझे बता ना पाया ।
कैसे बताऊं  मनमीत ।
होगी प्यार की जीत।

सारी रातें करवटें बदलते रहना।
दिन भर खयालों में खोए रहना।
पास मिले तो कुछ ना कहना।
छुप-छुप कर देखते रहना।
क्या यही है दिल की प्रीत?
होगी प्यार की जीत।

मेरी महबूब मेरी जानेमन।
ऐसी लगी है दिल में अगन।
तु रुपवन्ती प्यार का सागर।
बाहों में आजा नखरा ना कर।
आजा संग मिल गाए गीत।
होगी प्यार की जीत।

बस इतनी सी आरजू।
मुझको है तेरी जुस्तजू।
इतना कर तू मेहरबां।
बन जा तू मेरी दिलरुबा।
हृदय में "रास" अपरिमित।।
होगी प्यार की जीत।
*********************
सभी को बहुत बहुत बहुत बधाई एवम आभार

आज वैलेन्टाइन डे प्रेम दिवस या मातृ पितृ पूजन दिवस पर- -

निज मातु पिता के चरणों का, वंदन मैं बारम्बार करूँ।
उनकी स्मृतियो संदेशो को जीवन में स्वीकार करूँ।
इस प्रेम दिवस के अवसर पर,वासनामुक्त जीवन होवै,
नीरज के वैलेन्टाइन तुम को अमित अलौकिक प्यार करूँ।।
आशुकवि नीरज अवस्थी मो0-9919256950

वैलेन्टाइन डे पर एक सन्देशपरक हास्य गीत देखे और शेयर करे।

मेरे मोबाईल पर आती कम्पनियों की काल।
मेरी सीधी सादी बीबी ने रिसीव की काल।
मेरा नाम लिया कॉलर ने आँखे हो गयी लाल।
पूछा तुम हो कौन कहाँ की क्यूँ करती हो काल।
मोहतरमा बोली नीरज से अभी कराओ कॉल।
मेरी कम्पनी से उधार मंगवाया था कुछ माल।
फोन पटक कर मेरी पत्नी ने कर दिया बवाल।
वेलेंटाइन उसको समझा जिसने की थी काल।
बोल चाल सब बन्द हो गयी फुला लिए है गाल।
मोबाईल की कॉल बन गयी जी का है जंजाल।
ऐसे वेलेंटाइन डे पर मन में हुआ मलाल।
रिश्तों में विश्वास बनाये रखना जी हर हाल।

आपसी रिश्तों में विश्वास कभी भी खोने न दे।अपनी पत्नी माँ पिता भाई बहन मित्र एवम सभी सम्बन्धियो से रिश्तों का विश्वास हमेशा बनाये रखे।इससे बड़ा कोई वेलेंटाइन नही
आशुकवि नीरज अवस्थी
मो0-9919256950
*********************
*********************

डॉ0निर्मला शर्मा

 आयौ मधुमास


आयौ मधुमास प्रिय

छायौ अनुराग हिय।

छिटके चहुँ ओर रंग

बदला जीने का ढंग।


नदी आकाश प्रकृति

ईश की अनुपम कृति।

तन - मन मदमायौ

ऋतुराज देखो आयौ।


कामदेव ने तीर चलायौ

रति संग तिलिस्म रचायौ।

बिखरी अलबेली छटा

छाई आसमान घटा।


निखरी नवयौवना सी

प्रकृति बन नायिका सी।

पुलकित है सृष्टि सारी

अद्भुत है चित्रकारी।


भँवरे गुंजार करें

ध्वनि मिल अपार करे।

राग कोई छेड़ा हो

ऐसी झंकार करें।


कोयल की मीठी बोली

कानों में मिश्री घोली

बसन्त निज नायिका संग

खेले रंगों की होली


पक्षियों के कलरव से

झींगुरों की झन झन से।

पत्तों की ध्वनि सुहानी

संगीत का अहसास भरे।


डॉ0निर्मला शर्मा

दौसा राजस्थान

मन्शा शुक्ला

 बिषय   सियाराम

विधा    दोहा


परम पावन मंच का सादर नमन

    ..  सुप्रभात

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐💐💐💐💐


राम नाम पतवार है,

जीवन का आधार।

सुमिरन सीता राम का,

कर दे नैया पार।।


राम नाम मणि दीप है,

करता मन उजियार।

सदा शतत् जपते रहो,

रसना सीता राम।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

💐💐💐💐💐💐💐💐💐


मन्शा शुक्ला

अम्बिकापुर

डॉ0 हरि नाथ मिश्र

 *षष्टम चरण*(श्रीरामचरितबखान)-63

सजल नयन जोरे निज पानी।

पुलकित तन नहिं निकसै बानी।।

     ठाढ़ि रहे सभ रामहिं सम्मुख।

     कहि न सकहिं कछु विह्वल तन-मुख।।

गाढ़ प्रेम लखि प्रभु सबही कै।

बैठारे बिमान गहि-गहि कै ।।

     उत्तर दिसि तब उड़ा बिमाना।

     करत कुलाहल जय-ध्वनि साना।।

बैठि बिमान राम-सिय सोहहिं।

गिरि सुमेरु घन दामिनि मोहहिं।।

     बरसा सुमन हरषि सुर करहीं।

      त्रिबिधि बयारि सुखद तब चलहीं।।

सुंदर सगुन होंहिं चहुँ-ओरा।

सिंधु-सरित-सर अमरित घोरा।।

     रन-भुइँ राम दिखावहिं सीतहिं।

     जहँ रहँ बधे लखन इन्द्रजीतहिं।।

अंगद-हनूमान जहँ लरऊ।

निसिचर-दल कै मर्दन करऊ।।

     तुरत दिखाए प्रभु भुइँ तहवाँ।

     रावन-कुंभकरन बध जहवाँ।।

थापे रहे जहाँ सिवसंकर।

बान्हि रहे जहँ सिंधु भयंकर।।

     जहँ-जहँ किए रहे बिश्रामा।

     सियहिं बताए उहवै धामा।

तुरत यान दंडक बन आवा।

कुम्भजादि सभ मुनिन्ह मिलावा।।

    लइ आसीष सकल मुनि जन कै।

     चित्रकूट पहुँचे लइ सबकै ।।

मिलि सभ मुनिनहिं उड़ा बिमाना।

तीरथराज प्रयाग सिधाना ।।

    गंग-जमुन-जल पावन सीता।

     कीन्ह प्रनाम त्रिबेनि पुनीता।।

दरस कीन्ह तब अवधपुरी कै।

तिरबिध ताप हरै जे सबकै।।

     तब प्रभु राम कहेउ हनुमाना।

     जावहु बटुक-रूप बलवाना।।

कुसल हमार बताइ भरत के।

आवहु समाचार सभ लइ के।।

      भरद्वाज पहँ तब प्रभु गयऊ।

       पूजा करि ऋषि-आसिष पयऊ।।

पुनि बिमान चढ़ि कीन्ह पयाना।

 नाथ-अवन निषाद जब जाना।।

     पहुँचि तहाँ कह नाव लेआऊ।

     सुरसरि पार गयउ रघुराऊ।।

प्रेमाकुल तब गुहा पधारा।

सजल नयन सिय-राम निहारा।।

दोहा-विह्वल हो प्रभु दरस तें, प्रभुहिं-सियहिं तहँ पाइ।

       बेसुध हो भुइँ गुह गिरा,प्रभु उर लीन्ह लगाइ ।।

       कृपानिधान-दयालु प्रभु,पूर्णकाम-सुखधाम।

       नृपन्ह सिरोमनि श्रीपती,निरबल के बल राम।।

        कलिजुग मा जे प्रभु भजै,होहि तासु कल्यान।

         राम सहारे भव तरै, पावै बहु सुख-खान।।

नूतन लाल साहू

 आत्मचिंतन


जीवन ऐसा हो

जो संबंधों की कदर करें

और संबंध ऐसा हो

जो याद करने पर

मजबुर कर दें

भगवान श्री कृष्ण,अर्जुन से कहते है

पता नहीं शायद तुम्हें

इस दुनिया का दस्तूर

जो चुप रह कर सह गया

कातिल का हर वार

लड़ता उसकी ओर से है

जग का पालनहार

जो बीता सो ठीक था

आगे भी शुभ ही होगा

जो भी करता है ईश्वर

उसमे भक्त का हित

छुपा होता है

जीवन ऐसा हो

जो संबंधों की कदर करें

और संबंध ऐसा हो

जो याद करने पर

मजबुर कर दें

हे पार्थ,तू है सागर की बूंद का

करोड़वा भाग

एक सफलता क्या मिली

उड़ने लगा दिमाग

तू तो ईश्वर को मानता है

तो काहे को घबराता है

तू तो अपना कर्म कर

पर फल की आशा से नहीं

जो जैसा जैसा कर्म करेगा

फल देगा भगवान

जीवन ऐसा हो

जो संबंधों की कदर करें

और संबंध ऐसा हो

जो याद करने पर

मजबुर कर दें


नूतन लाल साहू

एस के कपूर श्री हंस

 *।।रचना शीर्षक।।*

*।।यकीन का खाद पानी, बचा कर*

*रखता है हर रिश्ते को।।*


आपस में बचे नहीं  यकीन जब

तो रिश्ता छूट जाता है।

नज़रों का लिहाज न बचे बाकी

तो रिश्ता रूठ जाता है।।

दिल से दिल तक   की   नाजुक

डोर है      हर     रिश्ता।

गर प्रेम से  न सहेजो तो अवश्य 

हर रिश्ता टूट   जाता है।।


गर किसी   की    खुशी में खुशी

हमको   मिलती       है।

किसी    की  मुस्कान से मन की

कली हमारी खिलती है।।

अश्रुपूरित संवेदना   जाग्रत होती

है    किसी के   दर्द   में।

भावना हमारी यह रिश्तों की हर

तुरपाई     सिलती    है।।


हर रिश्ते  को  मन से    बहुत  ही

निभाना जरूरी  होता  है।

यही माँग    कि दिल    से हमदर्दी

दिखलाना जरूरी होता है।।

रिश्तों की    जमीन ध्यान रखें कि

कभी    सूखने   न   पाये।

आपस की छोटी    बड़ी बातों को

भुलाना जरूरी   होता है।।


स्वार्थ की बुनियाद   पर हर रिश्ता

हिल       जाता      है।

बस जरा से  अहसासे     फिक्र से

खिल      जाता      है।।

स्नेह प्रेम विश्वास होते      हैं  खाद

पानी     रिश्तों     के।

सूखता नहीं पौधा कभी   गर दिल

से दिल मिल जाता है।।


*रचयिता।।एस के कपूर "श्री हंस"*

*बरेली।।*

मोब।।                  9897071046

                            8218685464

डॉ0 हरि नाथ मिश्र

 *मन की पीड़ा*

मन की पीड़ा 

देख कर राष्ट्र-छवि को बिलखते हुए,

मन में पीड़ा मेरे ऐसी होने लगी।

जैसे पंछी कोई पा जला आशियाँ -

छटपटा जा,जहाँ शाम होने लगी।।

     कहीं हो के भष्मित भवन भहरें भर-भर,

     कहीं जलते वाहन की आवाज़ें  चर-चर।

      कहीं पत्थरों से हो चोटिल  कराहें -

      सुन-सुन मयूरी फफक कर भी रोने  लगी।।

ये देश-द्रोही गुनाहों के मरकज़,

निर्लज्ज-पापी कुलों के ये वंशज।

ज़रा भी नहीं इनमें शर्मो-हया  है-

इन्हें पा अदब ख़ुद को खोने  लगी।।

      ये पावन धरा सरज़मीं जो है अपनी,

      सदा से सदाशी, पवित्र हवि की अग्नी।

      सँभल जाओ,सुन लो,सभी पत्थरबाजों-

       युक्ति रक्षा की धरती सँजोने  लगी।।

मान-सम्मान-गरिमा रहा फ़लसफ़ा,

इसके रक्षार्थ सोचा न नुकसान-नफ़ा।

बहुत हो चुका अब धरा  बेहिचक-

बीज तुमको मिटाने की बोने  लगी।।

     साज़िशें करने वालों सुनो ध्यान से,

     गर बग़ावत किया, जाओगे जान से।

     धरती-अंबर तक मारेंगे चुन-चुन के हम-

     हाथ गङ्गा में माता अब  धोने  लगी।।

जा के कह दो सभी अपने आक़ाओं से,

अब न छोड़ेंगे हम,कह दो काकाओं से।

शक्ति सहने की हममें, पर सीमा तलक-

ओज-सरिता धरा अब भिगोने  लगी।।

                 ©डॉ0हरि नाथ मिश्र

                  9919446372

सुनीता असीम

 प्रेम तो       बेहिसाब होना था।

भक्त का जब खिताब होना था।

********

देखकर सामने कन्हैया को।

फिर हमें इज्तिराब होना था।

********

रोशनी देने के लिए हमको।

कृष्ण को आफ़ताब होना था।

********

जब उन्हें प्रेम कर लिया हमने।

इश्क ये कामयाब होना था।

********

 देखते जब रहे उन्हें इक टक।

तब उन्हें बेहिजाब़ होना था।

********

सुनीता असीम

४/२/२०२१

##########

डॉ0 निर्मला शर्मा

 * सरस्वती वंदना *


करबद्ध करती प्रार्थना,

माँ शारदे की वन्दना।


हाथों में लेकर पुष्प में,

करती हूँ माता अर्चना।


हे !भारती वागीश्वरी,

करती हूँ मैं आराधना।


चित्राम्बरा वरदायिनी,

हे! श्रीप्रदा भुवनेश्वरी।


विद्या का हमको दान दो,

आशीष देकर ज्ञान दो।


न हो कभी पथ से विमुख,

सदमार्ग पर चलने में सुख।


हे !वरप्रदा श्वेतासना,

भगवती नमो हंसासना।


हे! वेद ज्ञान प्रदायिनी,

अज्ञान तिमिर विनाशिनी।


अपनी कृपा मुझ पर करो,

आई शरण में याचिका।


हंसवाहिनी पद्माक्षी माँ!

वाग्देवी माँ पद्मासना।


करबद्ध करती प्रार्थना,

माँ शारदे की वन्दना।


डॉ0 निर्मला शर्मा

दौसा राजस्थान

डॉ.राम कुमार झा निकुंज

 दिनांकः ०४.०२.२०२१

दिवसः गुरुवार

छन्दः मात्रिक

विधाः दोहा

विषयः शूल


भूल   सदा  करता  मनुज , जीवन को   अनुकूल।

चिन्तन यदि प्रतिकूल  मन , बने   भूल  नित शूल।।१।।


विरहानल आतप  मनसि , चुभते   दिल बन शूल। 

बाट   जोहती   प्रिय   मिलन , क्या  मैंने की भूल।।२।।


सम्प्रेषण     हो   जाँच   में , नैतिकता     हो  मूल।

खुले गबन का   पोल अब , चढ़े भ्रष्ट   नित  शूल।।३।।


जन   मन   शोषण   देखकर , यीशू मानस शोक। 

अलख   जगाया   शान्ति  का , शूल  चढे़  बेरोक।।४।।


भौतिकता    जंजाल   में , नैतिक पथ  नित भूल।

सत्य    विमुख  संघर्ष पथ , मर्माहत   दुख   शूल।।५।।


संघर्षी       सम्वेदना , पड़े     सत्य     पर   धूल।

स्वार्थ   धरा  होता सफल ,सच आहत छल शूल।।६।।


कुछ  द्रोही   बैठे   वतन ,  प्रगति  विरोधी  भूल।

न्याय क्रान्ति के नाम पर , दहशत     दंगा  शूल।।७।।


आन्दोलन  के नाम पर , भोंक   शूल  निज देश।

बस किसान भड़का रहे ,  देश विमुख  परिवेश।।८।।


राजनीति सत्ता   विमुख , तड़पे    सत्ता   भोग।

फँस  विदेश  षडयंत्र   में , बने    शूल    दुर्योग।।९।।


राष्ट्रधर्म   को   भूल कर ,  देश  हानि   आकूल।

ध्वज तिरंग अपमान  कर , लोकतंत्र     निर्मूल।।१०।।


लखि   निकुंज   मन वेदना , शूल   बने  गद्दार।

बेनकाब   साज़ीश   अब ,   राष्ट्र   द्रोह   संहार।।११।।


कवि✍️डॉ.राम कुमार झा "निकुंज"

रचनाः मौलिक (स्वरचना)

नई दिल्ली

डा0 हरिनाथ मिश्र

 *षष्टम चरण*(श्रीरामचरितबखान)-62

तपस-बेष अरु दूबर गाता।

नेम व धरम सहित मम भ्राता।।

      सुमिरत पल मोंहि कल्प समाना।

       केहि बिधि तुरत ताहिं पहँ जाना।

करहु राज तुम्ह एक कल्प भर।

सुमिरन करत मोंहि निज उर धर।।

      सुनत बचन प्रभु छुइ के चरना।

       गए बिभीषन पुनि निज भवना।।

भरि क बिमान प्रचुर मनि-बसना।

आए तुरत गहे प्रभु-चरना ।।

       सुनहु बिभीषन कह रघुराई।

        जावहु गगन बिमान उड़ाई।।

फेंकहु महि पे सभ पट-भूषन।

लैहैं तिनहिं सभें निज रुचि मन।।

      मुहँ-मुहँ पकरि तजहिं कपि-भालू।

       बिहँसहिं लखि सिय-राम कृपालू।।

तुम्हरे बल मैं रावन मारा।

राज बिभीषन-तिलक सँवारा।।

     कह प्रभु राम सुनहु कपि-भालू।

      जाहु गृहहिं निज होइ निहालू।।

निर्भय रहहु मोहिं उर धइ के।

कानन-बन-संपति लइ-लइ के।।

      सुनि अस बचन राखि हिय रामा।

      गए तुरत सभ निज-निज धामा।।

दोहा-कहि नहिं सके कछुक तहाँ,अंगद-नील-कपीस।

         नल-हनुमान-बिभीषनै,देखि कोसलाधीस ।।

सुनीता असीम

 चोट नहीं अब खानी है।

मरहम सिर्फ लगानी है।

***************

बदरा विरहा भड़काते।

कुदरत की शैतानी है।

******************

उन बिना सांस नहीं आती।

जीवन  भी   बेमानी    है।

******************

अपना समझूँ इस तन को।

ये   मेरी  नादानी      है।

********************

प्रेम करूँ केशव से बस।

दुनिया आनी जानी है।

*******************

माधव मुझको अपना लें।

ये  ही  मन  में  ठानी है।

*******************

तुममें मैं मिल जाऊं यूँ।

सागर  बूँद समानी  है।

*******************

सुनीता असीम

३/२/२०२१

डॉ0 हरि नाथ मिश्र

 गीत

          *गीत*(16/16)

 जीवन-सपना पूरा होता,

यदि तुम कहीं नहीं जाते तो।

अपनी प्रीति सफल हो जाती-

तुम यदि प्रीति निभा पाते तो।।


और नहीं कुछ माँगे थे हम,

केवल माँगे थे प्यार ज़रा।

नहीं सुने तुम विनय हमारी,

भाव न जाने भी प्रेम भरा।

यादें तेरी नहीं सतातीं-

नहीं ख़्वाब में यदि आते तो।

      तुम यदि प्रीति निभा पाते तो।।


कितनी प्यारी दुनिया लगती,

प्यारे चाँद-सितारे भी सब।

बाग-बगीचे,वन-उपवन सँग,

झील-नदी-सर-झरने भी तब।

खग-कलरव सँग मधुकर-गुंजन-

अति प्रिय लगते यदि गाते तो।

    तुम यदि प्रीति निभा पाते तो।।


राग-रागिनी की धुन मधुरिम,

धीरे-धीरे दिल बहलाती।

कड़क दामिनी गगन मध्य से,

विरह-ज़ख्म रह-रह सहलाती।

हरित भाव सब उर के होते-

बादल बन यदि बरसाते तो।

      तुम यदि प्रीति निभा पाते तो।।


पुष्प-वाटिका बिना भ्रमर के,

रीती-रीती सी लगती है।

बिना गुलों के गुलशन की छवि,

फ़ीकी-फ़ीकी सी रहती है।

जीवन-उपवन फिर खिल जाता-

बन भौंरा यदि मँडराते तो।

       तुम यदि प्रीति निभा पाते तो।। प्रिती


बिना प्रीति के मानव-जीवन,

बहुत अधूरा सा लगता है।

तम छँट जाता प्रेम-दीप जब,

प्यारा पूरा सा जलता है।

ज्योतिर्मय हो जाता जीवन-

यदि आ दीप जला जाते तो।

     तुम यदि प्रीति निभा पाते तो।।

                 ©डॉ0हरि नाथ मिश्र

                    9919446372

एस के कपूर श्री हंस

 *।।रचना शीर्षक।।*

*।। सारी दुनिया की आँख का*

*तारा, मैं हिंदुस्तान हूँ।।*

दुनिया   जहान     में  आला 

मैं       हिंदुस्तान हूँ।

सारे जग से      ही   निराला

मैं      हिंदुस्तान  हूँ।।

विरासत लेकर     चल  रहा

संस्कार संस्कृति की।

प्रेम अमन का   भरा प्याला

मैं    हिंदुस्तान    हूँ।।


अतिथि देवो भव   आचरण

मैं    हिंदुस्तान   हूँ।

ध्यान ज्ञान मंत्र     उच्चारण

मैं    हिंदुस्तान  हूँ।।

संकल्पना  आत्म   निर्भरता

का उदाहरण हूँ मैं।

बड़े  बुजुर्गों का वंदन चारण

मैं   हिंदुस्तान    हूँ।।


महाभारत की   महा    हाला

मैं  हिंदुस्तान    हूँ।

वेदों की   देव   दीप     शाला

मैं   हिंदुस्तान   हूँ।।

एकसौपैंतीस कोटिआशीर्वाद

अग्रसर कर्मपथ पर।

शत्रुओं लिए   भीषण  ज्वाला

मैं   हिंदुस्तान     हूँ।।


संत ऋषि मुनियों माटी    का

मैं   हिंदुस्तान    हूँ।

शौर्य गाथायों हल्दी  घाटी का

मैं    हिंदुस्तान   हूँ।।

वसुधैव कुटुम्बकम     पड़ोसी

धर्म  पालन  कर्ता।

विविधता में   एकता   चौपाटी 

का मैं हिंदुस्तान  हूँ।।


तेजी से विकास   राज  दुलारा

मैं    हिंदुस्तान    हूँ।

विश्वगुरु शांति दूत का उजाला

मैं     हिंदुस्तान  हूँ।।

सारे जग में    शान     अदभुत 

मेरी    निराली  है।

दुनिया   की   आँख  का  तारा

मैं     हिंदुस्तान हूँ।।

*रचयिता।।एस के कपूर "श्री हंस"*

*बरेली।।।*

मोब।।            9897071046 

                     8218685464

विनय साग़र जायसवाल

 ग़ज़ल --


यूँ अपनी निगाहों में ज़िंदा  वो उजाले हैं

अहसास के जुगनू को हम आज भी पाले हैं


कुछ अपनी ख़ता ठहरी  कुछ दिल का तकाज़ा भी 

कुछ उनकी अदा के भी  अंदाज़ निराले हैं


कुछ हौसला देता है वो शख़्स इशारों से 

यूँ जान हथेली पर हम रखते जियाले हैं


यह कैसा गुमाँ होता  इस राहे मुहब्बत में

उनकी ही ज़ियाओं के हर सिम्त में हाले हैं


हर शाम जलाते हैं हम ख़ून चराग़ों में

तब जाके कहीं उनकी दुनिया में  उजाले हैं


इन्आम यही हमने पाया है मुहब्बत में 

होंठो पे हँसी नग़मे  तो पाँव में छाले हैं


साग़र न बदल जाये इस.दिल का इरादा भी 

हम उनकी विरासत को अब तक तो संभाले हैं 


🖋विनय साग़र जायसवाल

21/1/20 20

नूतन लाल साहू

 सत्य कथन


दुनिया में दान जैसी

कोई संपति नहीं है

लालच जैसा कोई और

रोग नहीं है

अच्छे स्वभाव जैसा कोई

आभूषण नहीं है

और संतोष जैसा

और कोई सुख नहीं है

शेष चीज का क्या पता

जग में निश्चित होगा या नहीं होगा

पर निश्चित है, एक दिन

सभी मानव का मृत्यु होगा

क्यों आया है तू,इस संसार में

इस रहस्य को,पहले जान

नहीं तो मिलती ही रहेंगी,वक्त से

जख्मों की सौगात

दुःख सुख तो मेहमान है

इक आयेगा इक जायेगा

कहते है,सब संत फकीर

जीवन एक सराय

जो करना है,आज कर

वक्त बहुत है,कम

टाइम टेबल प्रभु जी का

बदल सकय न कोय

तू तो अपना कर्म कर

काहे को घबराता है

माता पिता ही तो,साक्षात भगवान है

उनकी ही सेवा कर लें

भवसागर पार हो जायेगा

दुनिया में दान जैसी

कोई संपति नहीं है

लालच जैसा कोई और

रोग नहीं है

अच्छे स्वभाव जैसा कोई

आभूषण नहीं है

और संतोष जैसा

और कोई सुख नहीं है


नूतन लाल साहू

डॉ0 हरि नाथ मिश्र

 *षष्टम चरण*(श्रीरामचरितबखान)-61

देवराज कह हे रघुराई।

तुमहिं कृपालु, तुमहिं सुखदाई।।

     हे रच्छक सरनागत स्वामी।

     मारेउ रावन सठ-खल-कामी।।

आपुन भगति देहु रघुनाथा।

महिमा तव अकथ्य गुन-गाथा।।

     चाहहुँ राउर मैं सेवकाई।

      सीता-लखन सहित तुम्ह पाई।।

जनक-सुता अरु लखन समेता।

बसहु हृदय मम कृपा-निकेता।।

      इंद्र-बचन सुनि कह रघुराई।

      रिच्छहिं-कपिनहिं देउ जियाई।।

मरे सबहिं बस मोरे कारन।

धरम तोर अब इनहिं जियावन।।

     इंद्र कीन्ह तब अमरित-बर्षा।

      जीवित भे सभ कपि-दल हर्षा।।

जीवित भया न निसिचर कोऊ।

पाइ मुक्ति प्रभु-कृपा ते सोऊ।।

      तेहि अवसर सिवसंकर आयो।

      जोरि जुगल कर बिनय सुनायो।।

रच्छ माम तुम्ह रघुकुल-भूषन।

रावन हते, बधे खर-दूषन ।।

     मोह-जलद-दल तुमहिं भगावत।

      संसय-बन महँ आगि लगावत।।

हे धनु सारँग-सायक धारी।

भ्रम-तम प्रबल,क्रोध-मद हारी।।

      बसहु आइ तुम्ह मोरे उर मा।

      सीय-लखन-स्याम बपु यहि मा।।

गए संभु जब बिनती कइ के।

आए तुरत बिभीषन ठहि के।।

      जोरि पानि बोले मृदु बानी।

       अति दयालु प्रभु तुम्ह कल्यानी।

रावन सहित सकल कुल मार्यो।

निसिचर सहित सबन्ह कहँ तार्यो।।

      मोंहि सिंहासन लंका दीन्हा।

       परम कृपा प्रभु मों पे कीन्हा।।

चलहु नाथ अब भवन मँझारे।

संपति-भवनहिं सबहिं तुम्हारे।।

     करि बिधिवत मज्जन-अस्नाना।

      भोज करहु जे लगइ सुहाना ।।

राजकोष प्रभु  तुम्हरै आहै।

देहु कपिन्ह जे जितना चाहै।

      कोष तुम्हार जानु मैं पूरा।

      सभ कछु जानूँ,नहीं अधूरा।।

दोहा-सुनहु बिभीषन मम बचन, कहहुँ बाति गंभीर।

         पुनि-पुनि सुधि मों आवहीं, भरत भ्रात प्रन-धीर।।

                     "©डॉ0हरि नाथ मिश्र

                           9919446372

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...