बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा - बिन्दु बाढ़ - पटना

नज़राना 


सदाक़त की बातें भी होती रहेंगी
मुहब्बत की बातें करो धीरे - धीरे।


सियासत की बातें, ना करना कभी भी
हिफाज़त   की   बातें, करो  धीरे  धीरे।


हिदायत की बातें, बताना सभी को
सलामत  की बातें, करो धीरे - धीरे।


कयामत की बातें, ना करना कभी भी
इबादत   की  बातें, करो  धीरे  -  धीरे।


शोहरत की बातें, तो होती सदा है
सोहबत की बातें, करो धीरे - धीरे।


शहादत की बातें, स्वाभिमान रखता
महारत  की  बातें,  करो  धीरे - धीरे।


नज़ाकत की बातें, लगे सबको प्यारी
शरारत   की   बातें, करो  धीरे - धीरे।


अमानत की बातें, तो अपनी जगह है
शराफ़त   की  बातें, करो  धीरे - धीरे।


बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा - बिन्दु
बाढ़ - पटना
9661065930


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... दयानन्द त्रिपाठी व्याकुल

गीत- दिन से क्या घबराना दिन तो आते जाते हैं....... चुप्पी  के   दिन खुशियों के दिन भीगे सपनों की बूंदों के दिन, आते जाते हैं, दि...